ज्ञान चंद्रा, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन ने आईएफएस मीट (IFS Meet 2025) का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने संविधान की हमेशा धज्जियां उड़ाई है वह समाधान सुधारने की बात न करें।
शुक्रवार को भोपाल के पंडित खुशी लाल आयुर्वेद महाविद्यालय सभाग्रि में आईएफएस मीट 2025 का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया। सीएम डॉ मोहन यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में भोपाल की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल देश की ऐसी राजधानी है, जहां दिन में लोग और रात में टाइगर घूमते है। साथ ही उन्होंने वन विभाग की सभी टीमों को वन की अच्छी तरह सुरक्षा करने पर धन्यवाद दिया हैं।
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा पर भी जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने संविधान और बाबा अंबेडकर की धज्जियां उड़ाई है वह संविधान को बचाने की बात ना करें कांग्रेस को अपना आत्म उल्लेखन करने की आवश्यकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक