भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री शाह को मध्य प्रदेश में नए आपराधिक कानून लागू करने और सहकारिता के क्षेत्र में किए गए नवाचारों से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश की राजधानी बने। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में प्रदेश की हिस्सेदारी, जो अभी 9 प्रतिशत है, उसको बढ़ाकर 25 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है। नए कानून लागू करने में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य बन गया है।

ये भी पढ़ें: क्रिस्प के 29वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई, संभाग स्तर पर की केंद्र विस्तार की घोषणा

सीएम डॉ मोहन ने कहा कि प्रदेश में चल रहे नवाचारों के माध्यम से सुशासन के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री शाह से मिल रहे मार्गदर्शन और सहयोग के लिये आभार माना।

ये भी पढ़ें: MP में आने वाले 3 सालों के बजट की तैयारी: सभी विभागों की फाइनेंशियल एडवाइजर के साथ होगी बैठक, फिजूल खर्ची-योजनाओं को गति देने के लिए भी बनेगी नीति

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H