सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों के मूल भत्ते बढ़ाए जाने को लेकर बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास के साथ जनहितैषी कार्यों को लेकर आगे बढ़ रही है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के मूल आधारस्तम्भ अधिकारियों- कर्मचारियों के पुराने भत्तों की राशि बढ़ाने का जो बड़ा निर्णय था। हमने इसी बजट में इस दिशा में कार्य किया और लगभग 1500 करोड़ साल का व्यय भार हम पर बढ़ेगा, लेकिन कुशल वित्तीय प्रबंधन के बल पर हम सभी क्षेत्रों में कार्यरत अपने कर्मचारियों का बराबर ध्यान रखेंगे।

ये भी पढ़ें: मुख्य सचिव ने की सभी विभागों की समीक्षा: वित्तीय वर्ष 2025-26 की लक्ष्यपूर्ति के लिए दिए दिशा-निर्देश, विजन @2047 के अंतर्गत विभागीय कार्य योजनाओं की भी चर्चा की

उन्होंने कहा कि “मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमारी सरकार जनहितैषी कामों को आगे लेकर चल रही है। यही वजह है कि अधिकारी कर्मचारियों के मूल वेतन भत्ते बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वे अधिकारी कर्मचारी जिनका बीते कई वर्षों से भत्ते की राशि बढ़ाने का निर्णय लंबित था।

ये भी पढ़ें: BHOPAL में संपत्ति कर में 10% की वृद्धि, पानी भी महंगा: 3611 करोड़ से अधिक का बजट पेश, जानें शहर को और क्या-क्या मिला ?

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जुट होकर एकता के साथ चलेंगे उसी भावना के अनुरूप ये निर्णय लिया गया। कई जनहितैषी निर्णय लिए गए जिसमें एक रुपया भी टैक्स नहीं लगाया। सरकार सब दिशा में समान रूप से अपने टारगेट पूरे कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H