राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें नमन किया हैं। उन्होंने कहा कि मातृभूमि की स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिए उनका संकल्प अटल रहा। वे असंख्य राष्ट्रभक्तों के मार्गदर्शक बने। मुख्यंत्री ने कहा कि सावरकर जी का चिंतन, प्रखर विचार और उनका उच्च जीवन मूल्य राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

सीएम डॉ मोहन यादव ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, परम श्रद्धेय विनायक दामोदर सावरकर जी को जयंती पर सादर नमन करता हूं।

ये भी पढ़ें: Newly Married Couple Missing Case: हनीमून मनाने शिलांग गए कपल का होटल के पास मिला बैग, अबतक नहीं लगा कोई सुराग

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि ‘अंग्रेजी दमनकारी हुकूमत ने वर्षों तक जेलों में यातनाएं दीं, लेकिन मातृभूमि की स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिए समर्पित आपके संकल्प अटल रहे और असंख्य राष्ट्रभक्तों का मार्गदर्शन करते रहे। आपका चिंतन, प्रखर विचार एवं उच्च जीवन मूल्य राष्ट्र सेवा के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H