शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव मीना समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान ने सबसे पहले मीना समाज का चयन किया। वहीं उन्होंने कहा कि तेरहवीं क्यों करना, जो चला गया उसके प्रति अनावश्यक खर्च क्या करना ? मुख्यमंत्री ने खुद के परिवार का उदाहरण दिया। साथ ही बेटे की शादी का भी जिक्र किया हैं।
मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को ‘मीना समाज सम्मेलन’ में शामिल हुए। यह कार्यक्रम भोपाल में म.प्र. मीना समाज सेवा संगठन की ओर से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएम ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें बधाई दीं। 16 प्रतिभा बच्चों का सम्मान किया। मीना समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के अवतारों में सबसे पहला अवतार भगवान मिनेश का हैं। भगवान ने सबसे पहले मीना समाज का चयन किया।
ये भी पढ़ें: ‘पंच तत्वों से बना शरीर ‘शिव’ के बिना ‘शव’ के समान’, सीएम डॉ मोहन का बड़ा बयान, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग कार्यक्रम में कही ये बात
फिजूलखर्च को लेकर कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि मीना समाज मेहनत का समाज है, निराशा का कोई स्थान नहीं है। यह समाज हर तरह के काम करता है और अपनी मेहनत से आगे बढ़ता है। समाज की कुरीतियों से निकलकर अपने समाज को जागृत करना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने फिजूल खर्च से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि तेरहवीं क्यों करना, जो चला गया उसके प्रति क्या अनावश्यक खर्च क्या करना। मेरे माता पिता भी शरीर छोड़कर चले गए मैंने भी कोई दिखावा नहीं किया, सिर्फ ब्राह्मण भोज कराया।
बेटे की शादी का किया जिक्र
सीएम ने बेटे की शादी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे बच्चे के विवाह में कोई खर्च नहीं किया। सामूहिक विवाह में मेरे बच्चे की शादी की। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण ने कालिया नाग के फन पर भी मुस्कुराया, इसलिए हर परिस्थिति में व्यक्ति को मुस्कुराते रहना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी एक गरीब के परिवार से प्रधानमंत्री बने। नदी जोड़ो अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों की आय बढ़ना चाहिए, दूध डेयरी खोलने वालों की भी आय बढ़ना चाहिए। मीना समाज के लिए सरकार सबसे आगे है। सीएम ने समाज की मदद करने का वादा किया हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


