हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि इंदौर में इतनी भीड़ एक साथ कभी नहीं दिखी। वहीं उन्होंने बताया कि 20 मई को इंदौर में कैबिनेट की बैठक होगी।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शुक्रवार को इंदौर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक 200 से ज्यादा मंच लगे जिस पर बड़ी संख्या में लोग हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर CM के गृह जिले में तिरंगा यात्रा: मुख्यमंत्री डॉ मोहन हुए शामिल, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा- सीएम डॉ मोहन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने इस मौके पर कहा कि आज तक इंदौर में इतनी भीड़ एक साथ कभी नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की तीनों सेनाओं ने जिस तरह आतंकवादियों के दांत खट्टे किए, वह ऐतिहासिक है। उन्होंने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत नई नीति का उद्घोष हुआ और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब मिला। हमारी सेना ने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है, जिसे वह कभी नहीं भूलेगा।

दुश्मनों के उनके ही घर में घुसकर मारा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को पर्याप्त समय देकर उनकी तैयारी सुनिश्चित की, जिसके बाद सेना ने दुश्मनों को उनके ही घर में जाकर मार गिराया। उन्होंने इसे सेना का पराक्रम बताते हुए कहा कि आतंकवादियों के जनाजों पर पाकिस्तान का झंडा लहराने वालों को भी उनकी सही जगह पहुंचा दिया गया।

ये भी पढ़ें: MP में मंत्री-विधायकों को बोलने का प्रशिक्षण देगी भाजपा: मंत्रियों के विवादित बोल के बाद बीजेपी का बड़ा फैसला, जानें कब से होगी ट्रेनिंग

इंदौर में होगी कैबिनेट की बैठक

उन्होंने यह भी बताया कि अहिल्या माता की 300वीं जयंती के अवसर पर इंदौर में 20 तारीख को कैबिनेट का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सुशासन और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन महारानी अहिल्याबाई के सुशासन की प्रेरणा को समर्पित होगा, और 20 से 31 तारीख तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और मां अहिल्या का भव्य आयोजन भोपाल में किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H