सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत के बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि जब से हमने लाडली बहना योजना शुरू की है लगातार हर महीने, निश्चित समय पर महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को लेकर लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है, लेकिन लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी।

दरअसल, संजय राउत ने महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि लाडली योजना देश के किसी भी हिस्से में सफल नहीं हो पाई है, यह केवल राजनीतिक खेल हैं। इस योजना से अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, यह योजना अगले महीने से बंद हो जाएगी। संजय ने मध्य प्रदेश का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि वित्त विभाग के सचिव ने बताया कि इस योजना को चलाया नहीं जा सकता।

ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: संजय राउत को 15 दिन जेल की सजा, कोर्ट ने 25 हजार का जुर्माना भी लगाया- Sanjay Raut

एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने संजय राउत के इस बयान पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जब से हमने लाडली बहना योजना शुरू की है लगातार हर महीने, निश्चित समय पर बहनों को पैसे देने का काम किया है। हमने हमारी 500 साल पूर्व की सम्राज्ञी वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर एक साथ पूरे प्रदेश की बहनों के खातों में 5-5 हजार की राशि डाली है। कोई ऐसा महीना नहीं जा रहा है जिसमें यह राशि नहीं डाली गई है।’

सीएम डॉ यादव ने आगे कहा कि ‘हार के डर से शिवसेना (UBT) के लोग महाराष्ट्र के चुनाव में मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। मैं एक बार फिर अपने सारे मतदाताओं से कहना चाहूंगा कि ऐसे झूठे षड्यंत्रों पर विश्वास न करें। यह नारी सशक्तिकरण की राशि है जिसे हम बंद करने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी योजना के तहत बहनों के जीवन में बेहतरी हो।’

ये भी पढ़ें: नर्मदा बनेगी निर्मल: अन्तर्विभागीय कार्यकारिणी समिति गठित, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी

आपको बता दें कि साल 2023 में मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना लागू की गई। इसके तहत मध्य प्रदेश सरकार हर महीने महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर कर रही है। वहीं हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने बजट में लाडली बहना योजना का ऐलान किया था। जिसके बाद यह योजना महाराष्ट्र में भी लागू हो गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m