शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव यूके और जर्मनी के बाद अब जापान के दौरे पर रहेंगे। वे 27 जनवरी को तीसरी विदेश यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री जापानी तकनीक को मध्य प्रदेश की जमीन पर उतरने के लिए जापान में चार दिन तक अलग-अलग शहरों में रहेंगे। उद्योगपतियों को 24 व 25 फरवरी 2025 को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित करेंगे।

ये भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ: CM डॉ मोहन ने युवाओं से किया संवाद, कहा- सिर्फ डिग्री से नहीं चलेगा काम, लर्निंग के साथ स्किल मजबूत होना चाहिए

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 27 जनवरी को चार दिन के लिए जापान के दौरे पर रहेंगे। सीएम का फोकस जापानी तकनीकों को मप्र की जमीन पर उतारना है। वे 24 व 25 फरवरी 2025 को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे। 31 जनवरी की शाम को वापस मध्य प्रदेश के लिए उड़ान भरेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले डॉ. मोहन यादव 24 नवंबर को यूके और जर्मनी गए थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m