शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वे नागपुर में कफ सिरप से पीड़ित अस्पताल में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। इसके बाद सीएम मुंबई के लिए रवाना होंगे। जहां वे इंटरैक्टिव सेशन में निवेशकों से संवाद करेंगे।
नागपुर जाएंगे सीएम
तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 11:30 बजे भोपाल से नागपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे अस्पताल पहुंचेंगे। वे अस्पताल में भर्ती बच्चों का हालचाल जानेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। नागपुर में डॉक्टरों की टीम लगातार बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। सरकार बच्चों के इलाज का पूरा खर्च उठा रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन इससे पहले छिंदवाड़ा भी गए थे।
मुंबई में इंटरैक्टिव सेशन में निवेशकों से करेंगे संवाद
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 1:45 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट, व्हाइट गुड्स मैन्युफैक्चरिंग समिट में शामिल होंगे। यह समिट ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है। सीएम आज मुंबई में इंटरैक्टिव सेशन में निवेशकों से संवाद करेंगे। रिन्यूएबल एनर्जी उपकरण निर्माण समेत विभिन्न सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा होगी। मोहासा बाबई इंडस्ट्रियल जोन में निवेश पर संवाद होगा। इस समिट में मैक्सिको, सिंगापुर, कनाडा और इटली के काउंसिल जनरल भी शिरकत करेंगे।
पीसीसी चीफ लेंगे बैठक, कांग्रेस निकालेगी कैंडल मार्च
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज राजधानी भोपाल में बैठक करेंगे। वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग लेंगे। वहीं कांग्रेस आज कफ सिरप से बच्चों की मौत पर प्रदेशभर में ब्लॉक और जिला स्तर पर कैंडल मार्च निकालेगी। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से शाम 6 बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा। जिसमें जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल होंगे।
भोपाल में आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
भोपाल में आज भी कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चिंतामण रोड, चौक बाजार एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 1100 क्वार्टर, बिसनखेड़ी, लक्ष्मी टॉकीज रोड, नेहरू रोड, बेलदारपुरा, अलीगंज, जुमेराती, कमला पार्क रोड, गिन्नौरी रोड, हाथीखाना, इस्लामपुरा, भोईपुरा, बैंड मास्टर चौराहा, त्रिपति अभिनव होम्स, गिन्नार वैली एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेजीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड एवं आसपास के इलाके और सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आकृति ग्रीन न्यू, आईबीडी रॉयल, शिव नगर, रत्नागिरी, सहकारी परिसर, कल्पना नगर, सोनागिरी ए और सी सेक्टर व आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
राजधानी में पुतुल समारोह
मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में कठपुतली कला की विविध शैलियों पर आधारित ‘पुतुल समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर के प्रसिद्ध कठपुतली कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोक कला की जीवंत झलक दिखा रहे हैं। यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर तक चलेगा। आज ‘गुलाबो-सिताबो/अलाद्दीन/लवकुश’ की प्रस्तुति होगी। जिसमें परंपरागत राजस्थानी कठपुतली कला के माध्यम से कथा और भावनाओं का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें