शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल शुक्रवार को प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि और बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि देंगे। जनहानि, पशुहानी, मकान क्षति के पीड़ितों को सिंगल क्लिक से राशि वितरित करेंगे। इसके साथ ही सीएम हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे।

सीएम डॉ मोहन एमपी में प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई विभिन्न क्षतियों जैसे जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति एवं अन्य क्षति के लिये प्रभावितों को 8 अगस्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राहत राशि वितरित करेंगे।

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों को रक्षाबंधन का शगुन: खाते में भेजे गए 1500 रुपये, CM डॉ मोहन बोले- भाई-बहन के अमिट रिश्ते का प्रतीक है यह त्योहार, राजगढ़ में की ये बड़ी घोषणा

इसके साथ ही सीएम हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। प्रमुख सचिव राजस्व विवेक पौरवाल ने बताया कि प्रदेश के जिलों में मानसून काल वर्ष 2025 में प्राकृतिक आपदा एवं अतिवृष्टि, बाढ़ से हुई क्षति के प्रभावितों को राहत राशि वितरित की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H