शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार से पहले अपने निवास में रात्रि भोज कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने सत्ता पक्ष के सभी विधायक शामिल हुए। मुख्यमंत्री की डिनर पार्टी में कई सियासी मुद्दों पर चर्चा होगी। रात्रि भोज में प्रहलाद सिंह पटेल, प्रीतम सिंह लोधी, रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग समेत कई विधायक पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान,नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा भी  भोज में शामिल हुए। 

जंगल में हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग: कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल से भरी थी उड़ान, पर्यटकों समेत ऑपरेटर की हलक में अटकी जान

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और जबलपुर पूर्व विधायक अभिलाष पांडे भी विंध्य कोठी पहुंचे। इस दौरान गिरीश गौतम ने कहा कि विधायक इकट्ठे हुए हैं तो राजनीतिक चर्चा होगी ही। उन्होंने कांग्रेस को लेकर भी कहा कि उनके पास कोई रणनीति नहीं है। अगर रणनीति होती तो चुनाव में ये हाल ना होता। 

सत्ता के सेमीफाइनल में करारी हार के बाद फाइनल मैच की तैयारी में विपक्ष, नए साल में नई प्लानिंग के साथ सियासी पिच पर उतरेगी कांग्रेस

रात्रि भोज को लेकर अभिलाष पांडे ने कहा कि सीएम के साथ पहली बार सभी विधायकों का मिलन होगा। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने इंडी गठबंधन के पीएम फेस पर खडगे के नाम की घोषणा पर कहा कि चाहे कोई भी फेस घोषित कर लें, मोदी जी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। फिलहाल कोई उन्हें टक्कर नही दे सकता है।लोकसभा चुनाव की तैयारी पर उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनाव के लिए तैयार है। 

Viral Video: सास और बहू में जबरदस्त मारपीट; एक-दूसरे का बाल खींचकर करती रहीं युद्ध, इधर बेटा करता रहा कमेंट्री

रात्रि भोज में शामिल होने पहुंचे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि विधायकों के साथ भोजन सामान्य है। राजनीति की बात भी होगी। लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। मंत्रिमंडल को लेकर वरिष्ठ नेतृत्व निर्णय करेगा। वहीं पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने उमंग सिंघार के सदन में भीमराव आंबेडकर की फोटो को लेकर लिखे पत्र पर कहा कि उमंग सिंगार का पत्र कांग्रेस की दोहरी मानसिकता का उदाहरण है। 

इंदौर घूमने आए विदेशी पर्यटकों ने उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां: कार की छत पर बैठकर घूमा पूरा शहर, फोटो वायरल

उन्होंने कहा कि अंबेडकर का सम्मान है राजनीति नहीं करनी चाहिए। मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि यह संगठन का निर्णय है। बीजेपी के कार्यकर्ता कभी पद के अभिलाषी नहीं होते। पूर्व सीएम शिवराज की भूमिका पर उन्होंने कहा कि हमारे कर्मठ कार्यकर्ता और वरिष्ठ हैं। उनकी महत्वपूर्ण भूमिका भी होगी ही। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus