मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम और श्री अन्न मेला 2024 में शामिल होंगे। CM बालाघाट को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। वहीं छिंदवाड़ा में जनसभा और रोड शो करेंगे।

CM के आज के कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री सुबह 11 30 बजे बालाघाट पहुंचेंगे।
  • 11.40-01.25 दोपहर स्थानीय कार्यक्रम।
  • 01.30-02.00 दोपहर आरक्षित।
  • 02.05-02.45 दोपहर बजे हेलीपेड पुलिस लाइन बालाघाट से एयरस्ट्रीप इमलीखेड़ा, जिला छिंदवाड़ा आगमन।
  • 03.00-04.45 शाम स्थानीय कार्यक्रम
  • 05.00-शाम एयरस्ट्रीप इमलीखेड़ा से स्टेट हैंगर भोपाल आगमन
  • 07.00 शाम निवास समत्व में तैयारी बैठक- माननीय प्रधानमंत्री जी के दिनाक 29 फरवरी के कार्यक्रम की (वीसी के माध्यम से)

RR कैट के वैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा फायर अलार्म, जानिए क्या है खासियत

लोकसभा की तैयारी में जुटी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में लोकसभा प्रभारी और सह प्रभारी आज भोपाल आएंगे। डॉ महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय संगठन की बैठकें लेंगे।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा

2 मार्च को राहुल गांधी की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश पहुंचेगी। राहुल गांधी मुरैना जिले से एमपी में प्रवेश करेंगे। यात्रा के लिए कांग्रेस ने प्लान तैयार किया है। आदिवासी, किसान, युवाओं और बेरोजगारों पर फोकस होगा। राहुल गांधी 5 दिन की यात्रा में इन सभी वर्गों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। यात्रा से लोकसभा चुनाव के लिए सभी समीकरणों साधने का प्लान बनाया है।

अब मैं विधायक बन गया हूं… मैंने शराब पीनी छोड़ दी, बाइक वाले MLA का VIDEO वायरल 

आज हटेंगे अतिक्रमण

भोपाल के भदभदा बस्ती से आज अतिक्रमण हटाया जाएगा। एनजीटी के आदेश के बाद बड़े तालाब पर से अवैध बस्ती हटाई जा रही है। अतिक्रमण हटाने कल तक का समय दिया गया था। आज सुबह 9 बजे से प्रशासन की कार्रवाई शुरू होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H