पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में गौ हत्या को लेकर CM डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि गोवंश पर अत्याचार के जघन्य कृत्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

सीएम ने आगे लिखा- मंडला जिले के ग्राम भैंसवाही में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 150 गायों को बचाया है। आरोपियों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज हुई है। इन 11 अतिक्रमणकर्ताओं के 11 मकान और 6 गोदाम को अतिक्रमण मुक्त करते हुए कुल 12 हजार 728 वर्गफीट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया है। गोवंश पर अत्याचार करने वालों को स्पष्ट चेतावनी है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सतत जारी रहेगी।

गोवंश तस्करों के घर चला बुलडोजर: बड़ी मात्रा में मिले अवशेष, 1 गिरफ्तार, 10 की तलाश जारी

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि भैंसवाही गांव से गौ और मांस की तस्करी की जा रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी और नैनपुर एसडीओपी ने गांव में दबिश दी थी। इस दौरान पुलिस ने 150 गोवंश और करीब 150 किलो अवशेष बरामद कर किए। वहीं पुलिस को एक आरोपी को पकड़ने में कामयबी मिली थी। जबकि बाकी 10 आरोपी फरार हो गए थे। वहीं राजस्व विभाग की टीम ने आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m