कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को सागर ताल पहुंचे। उन्होंने सागर ताल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और नवनिर्वाचित सांसद भारत सिंह कुशवाह के साथ मिलकर श्रमदान किया।
सीएम मोहन ने ग्वालियर वासियों को 179 करोड़ की विकास कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण की सौगात दी। उन्होंने ग्वालियर के नवनिर्मित स्टेडियम की तारीफ करते हुए कहा कि आज करीब ग्वालियर को 400 करोड़ से अधिक की सौगात मिली है। मैं इस अवसर पर ग्वालियर वासियों को और यहां के प्रशासन को भी शुभकामनाएं देता हूं। मैं यह बताना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश सरकार ग्वालियर के विकास के लिए इसी तरह काम करती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल गंगा संवर्धन अभियान से प्रकृति के संरक्षण में एक गति मिलेगी। इसी के साथ ही CM ने एक बार फिर भारत के शौर्य की प्रशंसा के साथ ग्वालियर को जोड़कर कहा कि दुनिया जानती है ग्वालियर के एयरफोर्स स्टेशन से जुड़े जहाजों ने पाकिस्तान की बैंड बजाई थी। वहीं कार्यक्रम के अंत मे सीएम ने लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक