राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को पुलिस हेड क्वार्टर पहुंचे। जहां पुलिस बल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद सीएम मोहन ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।

सीएम मोहन ने बैठक में पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मौजूदा संसाधनों में बेहतर कार्य के प्रयास करने के निर्देश दिए है। साथ ही अपराधों पर सख्ती से नियंत्रण, ओरछा, उज्जैन सहित सभी धार्मिक मेलों पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना, जिला स्तर पर भी पुलिस बैंड हो। उन्होंने कहा कि पुलिस बैंड से कार्यक्रमों की गरिमा बनती है। इस नाते इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए। पुलिसकर्मियों सहित होमगार्ड जवानों और स्कूल के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण दिया जा सकता है।

कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे CM मोहन: स्टाफ और छात्रों से की चर्चा, कहा- नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन करना है, हम कई प्रावधान करेंगे

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एएसआई (ASI) से एसआई (SI) स्तर के प्रमोशन 15 दिन में होंगे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन मिलता रहे, वे कार्य और दायित्व अच्छे से करते रहे। पुलिस कर्मियों की आवास की समस्या का निराकरण हो। पुलिस थानों की सीमाओं के संबंध में युक्तियुक्त करण किया जाए, विसंगतिया दूर की जाए।

MP के इस खिलाड़ी को मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार: अवार्ड के लिए नॉमिनेट होने पर परिवार में खुशी की लहर, खेल की दुनिया में खूब कमाया है नाम

सीएम ने पुलिस से 25 साल मांगा प्लान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने पीएचक्यू की बैठक पुलिस से 25 साल का प्लान मांगा है। डीजीपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से प्लान मांगा है। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल की जरूरत के हिसाब से पुलिस का प्लान बनाएं। भविष्य की चुनौतियों के हिसाब से तैयारी करेंगे। नई बटालियन, वाहन, भवन सहित आधुनिक जरूरतों पर फोकस करें। बड़े भवनों में पुलिस की राय भी महत्वपूर्ण रहेगी।

मंत्रिमंडल को लेकर कही ये बात

वहीं बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम डॉ मोहन ने मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एमपी के मंत्रिमंडल का निर्णय भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व तय करेगा। चीफ मिनिस्टर ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल को लेकर फैसला लिया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus