शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सिंगरौली जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे जन आभार यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सीएम विभिन्न वर्गों, समुदायों और संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। एनसीएल मैदान में आमसभा को करेंगे संबोधित। साथ ही 229.55 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। शहरी आजीविका मिशन और अन्य योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे

CM के आज के कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री सुबह 10.45 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीपेड चित्रकूट, जिला सतना आगमन।
  • सुबह 11 बजे वीसी के माध्यम से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसन्धान संस्थान, भोपाल (IISER) के संस्था दिवस (इंस्टिट्यूशन डे) कार्यक्रम का उद्घाटन।
  • 11.30 बजे सभा स्थल सुरेंद्र पाल मैदान उद्यमिता परिसर चित्रकूट, जिला सतना आगमन।
  • स्थानीय कार्यक्रम (11.45 बजे- वीसी के माध्यम से मान. प्रधानमंत्रीजी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे)

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में कल होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, टिकट पर लगेगी अंतिम मुहर, MP में 10-15 नामों की आ सकती है पहली लिस्ट

भूमिपूजन एवं लोकार्पण

  • ब्रीफिंग- भारत सरकार की “स्वदेश दर्शन-2.0” योजना अंतर्गत चयनित प्रोजेक्ट चित्रकूट में आध्यात्मिक अनुभव परियोजना के बारे में परियोजना विकास और प्रबंधन सलाहकार (पीडीएमसी)/ अन्य विशेषज्ञों द्वारा
  • भारत सरकार की “स्वदेश दर्शन-2.0” योजना अंतर्गत चयनित प्रोजेक्ट चित्रकूट में आध्यात्मिक अनुभव परियोजना का प्रमोचन

हितलाभ वितरण कार्यक्रम

  • 12.30-01.00 बजे दोपहर स्थानीय कार्यक्रम
  • हेलीपेड आरोग्यधाम चित्रकूट से हेलीपेड हर्रई, जिला सिंगरौली आगमन
  • 2 बजे स्थानीय कार्यक्रम – रोड शो
  • 02.35 बजे एन.सी.एल. ग्राउंड बिलौंजी मुख्य कार्यक्रम स्थल आगमन

MP में MSP पर गेहूं की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी: कम पंजीयन के कारण लिया गया फैसला, जानें नई डेडलाइन

स्थानीय कार्यक्रम

  • राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का कार्यक्रम
  • राज्य शहरी आजीविका मिशन का कार्यक्रम
  • विभिन्न 62 विकास कार्यों (राशि ₹ 229.55 करोड़) का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
  • विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण
  • दोपहर 03.30-03.45 बजे हेलीपेड एन.सी.एल. ग्राउंड बिलौंजी से एयरस्ट्रीप सिंगरौली आगमन
  • 03.55-05.40 बजे एयरस्ट्रीप सिंगरौली से एयरपोर्ट इंदौर आगमन
  • 05.45-07.00 बजे स्थानीय कार्यक्रम – एक भारत साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम
  • दिव्यांग युवा जनों को निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु नियुक्ति पत्रों का वितरण एवं संवाद
  • साड़ी वॉकथॉन का फ्लैग ऑफ
  • कैंसर पीडितों के उपचार हेतु 3 वेनों का शुभारंभ (समस्त मंत्री अपने सुविधानुसार क्षेत्र से सम्मिलित रहेंगें)
  • 07.15-08.00 रात्रि इंदौर से उज्जैन आगमन एवं रात्रि विश्राम।

राम मय मध्य प्रदेश सरकार

राम वन पथ गमन के कामों का भूमिपूजन होगा। चित्रकूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। PM मोदी सुबह 10 बजे “चित्रकूट घाट पर अध्यात्म का अनुभव’’ परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

गौ संधारण को लेकर CM मोहन का बड़ा ऐलान: आहार अनुदान की राशि होगी दोगुनी, यह साल गौ वर्ष के रूप में मनाया जाएगा

दिल्ली में आज कांग्रेस की बैठक

दिल्ली में आज शाम 6 बजे कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें मध्यप्रदेश के 3 नेता जीतू पटवारी, उमंग सिंगार और ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे। मीटिंग में लोकसभा चुनाव के टिकटों पर मुहर लगेगी। सूत्रों के मुताबिक, कई विधायकों को भी चुनाव लड़ाया जा सकता है। कांग्रेस सभी सीटों पर 2 बार में प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि पहली लिस्ट में दिग्गजों की भूमिका से सस्पेंस हटेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H