राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एचएएल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। वे होटर फोर सीजंस बेल्लारी जाएंगे। यहां से राजभवन राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात के लिए जाएंगे। स्थानीय कार्यक्रमों के बाद रात्रि विश्राम बेंगलुरु के होटल बेल्लारी में करेंगे।

मोहन कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। यह मीटिंग सुबह 11 बेज मंत्रालय में होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कार्य आवंटन नियम में संशोधन का प्रस्ताव, वित्त प्रबंधन सुदृढ़ीकरण के लिए एक पद की नियुक्ति प्रस्ताव, इसके अलावा कई अन्य प्रस्तावों पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: CM मोहन ने किया मेटरनिटी अस्पताल का लोकार्पण: कहा- अब बहू-बेटियों को इंदौर-उज्जैन नहीं जाना पड़ेगा

जल्दी जारी होगी प्रभारी मंत्रियों के नाम की सूची

कैबिनेट बैठक के बाद आज प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी हो सकती है। जातिगत समीकरण और क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को जिले का प्रभार दिया जाएगा। टाइम मंत्रियों को मिलेगी दो से तीन जिलों की जिम्मेदारी। मंत्रियों के गृह जिले से प्रभार के जिले की दूरी 150 से 200 किलोमीटर होगी। सप्ताह में 2 दिन प्रभारी मंत्रियों को प्रभार के जिले का दौरा करना पड़ेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m