शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे दोपहर 1:50 बज ग्वालियर पहुंचेंगे। 2:25 बजे लाल टिपारा में बैठक/चर्चा, 3 बजे गौशाला का उद्घाटन कार्यक्रम, शाम 4 बजे ग्वालियर मेले कार्यक्रम का उद्घाटन, 5:10 बजे कमिश्नर कार्यालय में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक, शाम 6:10 बजे विकास कार्यों के संबंध में संभागीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद रात 8:55 बजे भोपाल वापस आएंगे।

PWD मंत्री की समीक्षा बैठक

PWD मंत्री राकेश सिंह आज समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें PWD के सभी अधिकारी शामिल होंगे। मंत्री राकेश ने सभी अधिकारियों को इस बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। कल रात करीब 10 बजे राकेश सिंह ने पदभार ग्रहण किया है। जिसके बाद उन्होंने बैठक बुलाई है।

जब CM मोहन ने हाथ में थामी तलवार ! जन आभार रैली के दौरान दिखा अनोखा नजारा, देखिए Video

लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस हाईकमान का फोकस

दिल्ली में आज कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी। मध्यप्रदेश से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बैठक में शामिल होंगे। एमपी में जीत की रणनीति का फॉर्मूला निकेलगा। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह मीटिंग बुलाई है। जिसमें मिलने वाले दिशानिर्देश के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कार्य योजना पर काम करेगी। राहुल गांधी की न्याय यात्रा मध्यप्रदेश से भी गुजरेगी। इस बैठक में न्याय यात्रा पर भी चर्चा होगी।

मोहन कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर; तेंदूपत्ता संग्राहकों और आदिवासियों को दिया बड़ा तोहफा, जानें अन्य अहम फैसले

सड़क पर पुलिस, बंद हुआ भोपाल

राजधानी भोपाल में पुलिस की सख्ती का असर देखने को मिला है। शहर में लंबे समय बाद दुकानें 11 बजे बंद दिखाई दी। सीएम मोहन यादव ने तय समय पर बाजार बंद करने के निर्देश दिए थे। भोपाल में रात 11 बजे के बाद दुकान बंद करने के निर्देश दिए थे। सिर्फ अस्पताल और मेडिकल शॉप को छूट मिली थी। रात 11 बजे के बाद भी दुकानें खुली मिली तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। दुकानें सील भी की जा सकती है।

MP MORNING NEWS

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus