राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने योगासन किया। दरअसल, सीएम की दिनचर्या में योग शामिल हैं। वे हर दिन योग करते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि योग सिर्फ योगाभ्यास ही नहीं है, बल्कि आरोग्य जीवन जीने की एक पद्धति भी है। योग का एक-एक आसन शारीरिक ऊर्जा के साथ मानसिक रुप से भी मजबूती प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आइए, कल योग दिवस के अवसर पर योग को जीवन में अपनाने का संकल्प लें। स्वस्थ रहें, सुखी रहें।

सीएम मोहन ने दी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई

सीएम मोहन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश और देशवासियों सहित विश्व के सभी योगा प्रेमियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से योग दिवस मनाने की घोषणा की तब से योग से निरोग होने का एक वृहद अभियान चला है। राज्य सरकार भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को जिले आवंटित किए गए हैं। जिन जिलों में मंत्री शामिल नहीं होंगे वहां प्रशासनिक अधिकारियों को यह जवाबदारी दी गई है। प्रदेश में 21 जून से ही श्रीअन्न संवर्धन प्रोत्साहन अभियान भी शुरू किया गया है।

CM के निर्देश के बाद बड़ा एक्शन: MP में गौवंश के अवैध परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, पिछले 6 माह में 500 से अधिक प्रकरण दर्ज, 1 हजार से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि यह आनंद का विषय है कि 21 जून को ही सूर्य भगवान अपनी कक्षा बदलते हैं, भारतीय काल गणना के अनुसार उत्तरायण से दक्षिणायण की ओर प्रवेश करते हैं। यह दिन प्रकृति व खगोल शास्त्र को समझने का एक अवसर प्रदान करता है।

कल राज्यस्तीरय योगाभ्यास कार्यक्रम

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन के मुख्य आतिथ्य में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उपलक्ष्य पर “राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम” 21 जून को सुबह 6 बजे भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। इस अवसर पर सीएम “श्रीअन्न संवर्धन अभियान” का शुभारंभ भी करेंगे। वर्षा होने की स्थिति में यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास स्थित सभागार में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री के उद्बोधन के बाद पीएम मोदी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया जायेगा। इसके बाद सामूहिक योग कार्यक्रम होगा।

सीएम मोहन ने PM मोदी से की मुलाकात: केन-बेतवा परियोजना के भूमिपूजन के लिए किया अनुरोध, दी कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m