सुधीर दंडोतिया, उज्जैन/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टर की संख्या और बढ़ाई जाएगी। प्रदेश के अन्य धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को भी हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा।
रविवार को सीएम मोहन यादव उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के संचालन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर 2 हवाई यात्रा का शुभारंभ किया। इसके पूर्व CM ने हेलीकॉप्टर की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उज्जैन हवाई पट्टी पर एयर टैक्सी की शुरुआत के बाद अब यहां एयरपोर्ट भी बनेगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टर की संख्या और बढ़ाई जाएगी। प्रदेश के अन्य धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को भी हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा। उल्लेखनीय है कि उज्जैन से ओंकारेश्वर तक हवाई यात्रा का संचालन किया जाएगा। वर्तमान में दो हेलीकॉप्टर उज्जैन से ओंकारेश्वर यात्रा के लिए चलाए जाएंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर से विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, एसीएस राजेश राजौरा, संदीप यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले सीएम मोहन उज्जैन के दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि पहुंचकर आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का शुभ सानिध्य एवं आशीर्वाद लिया। वहीं गुरुकुल में प्रवेश लेने वाले 16 विद्यार्थियों से मुलाकात भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इन सभी ओजस्वी बच्चों के सुखद और श्रेष्ट जीवन के लिए मंगल कामना करता हूं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक