सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याण और विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन निरंतर जारी है। विधानसभा सत्र के पहले दिन हमने सकारात्मक संदेश दिया है। इसके साथ ही सीएम ने विपक्ष के सहयोग का स्वागत किया है।
सीएम ने विपक्ष के सकारात्मक सहयोग का किया स्वागत
सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज 16वीं विधानसभा सत्र का पहला दिन है। मुझे इस बात की खुशी है कि पहले ही दिन हमने एक सकारात्मक संदेश दिया है। पक्ष-विपक्ष दोनों ने मिलकर हमारे नए विधानसभा अध्यक्ष के नामांकन का फॉर्म जमा किया है। मैं विपक्ष के इस सकारात्मक सहयोग का स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे अपनी सकारात्मक, रचनात्मक भूमिका निभाएंगे।
मीडिया से रचनात्मक भूमिका निभाने की अपेक्षा
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के माध्यम से प्रदेशवासियों ने विकास के प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है, उससे संस्थाओं का मान बड़ा है। प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया का स्वागत करते हुए कहा कि यही अपेक्षा है कि मीडिया रचनात्मकता व सृजनात्मक भूमिका निभाए। साथ ही विकास और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना सकारात्मक योगदान दे।
डबल इंजन की सरकार निरंतर काम कर रही
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याण और विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन हमारी डबल इंजन की सरकार निरंतर प्रभावी रूप से कर रही है। श्री अन्न मोटे अनाज के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में सांस्कृतिक अभ्युत्थान का पर्व चल रहा है। बाबा महाकाल के साथ-साथ ओरछा, सलकनपुर की माताजी और मैहर में महालोक निर्माण का रोड मैप हम बना रहे हैं।
नवनिर्वाचित विधायक और मंत्रिपरिषद को दिया जाएगा प्रशिक्षण
डॉ मोहन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रशासन का विकेंद्रीकरण हो, अर्थात जिले पर जिला स्तरीय इकाई ,संभाग पर संभाग स्तरीय इकाई और प्रदेश पर प्रदेश स्तरीय इकाई विकास को नीचे तक उतरने के क्रम मे अपना योगदान दे। नवनिर्वाचित विधायक और मंत्रिपरिषद के सदस्य अपनी भूमिका अधिक प्रभावी तरीके से निभा सकें, इसके लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। हमारा समृद्ध विधायक समूह निर्वाचित होकर आया है। जल्द ही जन कल्याण और विकास को समर्पित मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक