राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने फादर्स डे (Fathers Day 2024) के मौके पर अपने घर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पिता से आशीर्वाद लिया और उनसे दिल खोलकर बात की। वहीं उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों समेत देशवासियों को फादर्स डे की शुभकामनाएं भी दी है।

सीएम मोहन ने पिता से मांगे पैसे…

जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे के तौर मनाया जाता है। इस साल यह खास दिन आज यानी 16 जून को मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के सीएम मोहन ने पिता पूनमचंद से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, मुख्यमंत्री ने अपने पिता से पैसे मांगे तो उन्होंने 500 रुपए के नोटों की गड्डी निकालकर थमा दी। सीएम ने एक नोट रखा और बाकी लौटा दिए।

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज का एमपी आगमन: आगरा, मुरैना, ग्वालियर और बीना स्टेशन में हुआ जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने पहनाई माला

मुख्यमंत्री ने पिता से पूछा- बैंक में कितने पैसे हैं ?

वहीं पिता पूनमचंद ने बेटे मोहन यादव को ट्रैक्टर सुधरवाने का बिल थमा दिया। मुख्यमंत्री ने पिता से पूछा कि बैंक में कितने पैसे हैं ? इस बात पर दोनों हंस पड़े। इसके बाद सीएम ने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कहा कि ट्रैक्टर सुधारने में जो खर्च हुआ है, वे दे देंगे।

बागेश्वर धाम पहुंचे मुन्ना भाई: संजय दत्त ने मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से एकांत में की मुलाकात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m