शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘भोपाल गौरव दिवस’ समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने ऐलान किया कि भोपाल में विशाल कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भी निर्माण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गीतकार मनोज मुन्तशिर समेत कई कलाकार और जनप्रतिनिधी भी मौजूद रहे।

ST-SC एक्ट में केस दर्ज होने पर पुजारी ने की खुदकुशी: परिजन बोले- 1 लाख ना देने पर पुलिस ने दर्ज की झूठी FIR, TI लाइन अटैच

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज भोपाल का केवल गौरव दिवस नहीं है, स्वतंत्रता दिवस भी है। भोपाल के स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। भोपाल केवल नवाबों का शहर नहीं था, यह राजा भोज का भोजपाल था। राजा भोज ने केवल शहर ही नहीं बसाया, बल्कि सुशासन के सूत्र भी दिए।

MP: नर्सिंग के बाद पैरामेडिकल के एग्जाम रद्द, 7 जून से शुरू होनी थी परीक्षा

सीएम ने कहा, हमने हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति किया। इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर किया। भोपाल हिंदुस्तान की राजधानी में सबसे स्वच्छत राजधानी है। सीएम ने कहा, आज भोपाल गौरव दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि स्वच्छता में हम इंदौर को पीछे कर भोपाल को नंबर वन बनाएंगे। भोपाल में नशे का, अपराधों का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं चल पाएगा। हम भावी पीढ़ी को किसी भी कीमत पर तबाही की तरफ नहीं जाने देंगे।

बड़ी खबरः MP में नर्सिंग परीक्षा पर रोक रहेगी बरकरार, सुप्रीम कोर्ट में हुई SLP पर सुनवाई, 12 मई को अगली सुनवाई

गीतकार मनोज मुंतशिर ने शिवराज सरकार की जमकर तारीफ की

वहीं गीतकार मनोज मुंतशिर ने हबीबगंज, इस्लाम नगर का नाम बदलने पर शिवराज सरकार की जमकर तारीफ की।मनोज मुन्तशिर ने कहा, ये हमीदुल्ला की नहीं, राजा भोज की नगरी है। एमपी में शिव का राज है, भोपाल का नाम अब बदलकर भोजपाल नहीं होगा तो कब होगा। उन्होंने भोपाल का नाम बदलने की मांग की।

लव जिहाद पर भी बोले मनोज मुंतशिर

गीतकार मनोज मुंतशिर ने कहा कि बच्चों को हमको समझाना होगा। एमपी में लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स सीखना चाहिए। बच्चिया मोहब्बत की राह में मौत चुन रही है। ये हमारा सौभाग्य है सीता यहां जन्म लेती है, लेकिन रावण भी यही जन्म लेते हैं। ऐसी मोहब्बत किस काम की कि 35 टुकड़े हो जाए और टुकड़े फ़्रिज से निकले। मनोज मुन्तशिर ने कहा, पाकिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज मुशर्रफ गुजर गए। परवेज मुशर्रफ की आत्मा को भगवान कत्तई शांति न दे। पाकिस्तान ने आजादी के बाद से चार युद्ध लड़े चारों भारत से लड़े और हारे। इन्हें भोपाल चाहिए था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus