आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर नीमच (Neemuch) पहुंचे। जहां वे दशहरा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम (State Level Employment Day Program) में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नीमच, मंदसौर और रतलाम मेडिकल के नाम बदलने की घोषणा की है।

दरअसल, नीमच शहर में शुक्रवार को 8वां राज्य स्तरीय रोजगार दिवस मनाया गया है। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने किया। नीमच के मंच से ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 4 जिलों के हितग्राहियों से लाइव संवाद किया। इस दौरान सीएम ने शासकीय मेडिकल कॉलेज और गांधीसागर जल प्रदाय परियोजना 02 का शिलान्यास किया। नवीन कृषि उपज मंडी परिसर डूंगलावदा का लोकार्पण भी किया।

MP में ‘राहुल गांधी’ की सदस्यता पर सियासी बवाल: कांग्रेस हुई हमलावर, केंद्र सरकार का फूंका पुतला, भोपाल में रोकी ट्रेन, बचाव में उतरी बीजेपी

सीएम शिवराज सिंह ने राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नीमच के प्रसिद्ध आरोग्य तीर्थ महामाया भादवा माता मंदिर कॉरिडोर बनाया जाएगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा के नाम पर इसी तरह मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के नाम पर और रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व क्षेत्रीय सांसद स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण पांडे के नाम पर रखा जाएगा।

इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा (Om Prakash Sakhlecha), जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur), स्थानीय सांसद और विधायक के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अमित शाह के दौरे को लेकर CM का बयान: कहा- हारी हुई सीटों पर फोकस, इस बार नहीं छोड़ेंगे, राहुल गांधी अपरिपक्व और अमर्यादित नेता, कमलनाथ को बताया झूठ नाथ

राहुल गांधी पर साधा निशाना

वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता खत्म होने के मामले पर रामायण की चौपाई के माध्यम से तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कर्म प्रधान विश्व करी राखा, जो तस करहीं सो तस फल चाखा। शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह के कर्म से उनको वैसा फल मिला है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus