शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान 26 जुलाई को सिंगरौली में विकास पर्व के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। सीएम ने शिवराज ने 693 करोड़ 34 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया। सीएम ने जिले के सरई में आयोजित कार्यक्रम में ₹672 करोड़ से अधिक की लागत की रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। इस योजना के पूर्ण होने पर क्षेत्र के 126 ग्रामों के किसानों की 38 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी। वहीं इस आयोजित कार्यक्रम में  तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों को “मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना” के तहत सीएम शिवराज ने साड़ी, चप्पल-जूते और पानी की कुप्पी प्रदान की। सीएम शिवराज ने कहा नया जमाना लाने के लिए मैं और भाजपा की सरकार काम कर रही है। हमारी सारी योजनाएं कमलनाथ और कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दी थी। सीएम ने कहा मैं घोषणा करता हूं, बैगा जनजाति को अति पिछड़ी जनजाति में सिंगरौली जिले में शामिल कर लिया जाएगा। 

संत रविदास जी ने जो रास्ता बताया है उस रास्ते पर चलकर हम काम कर रहे है

सीएम शिवराज ने कहा रविदास जी कहते थे ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चल रहे हैं। गरीबों को निःशुल्क राशन वितरण का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है।

सीएम ने कहा अब गरीबों को 5 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। छोटे दुकान भाइयों मध्यप्रदेश में किसी भी तरह की बैठकी देने की जरूरत नहीं है। संत रविदास जी कहते थे कि सब प्रसन्न रहें, बहनों की आँखों में आँसू नहीं रहने दूँगा, बहनों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है। धीरे-धीरे लाड़ली बहना योजना की राशि को 3 हजार रुपये तक ले जाना है। मध्यप्रदेश की धरती पर हमने तय किया कि जो गरीब है उनकी शिक्षा में कोई कसर नहीं रहने देंगे।

BJP नेताओं के बेटों को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की दो टूक, एमपी बीजेपी के नेता पुत्रों को नहीं मिलेगा टिकट

12वीं में टॉप करने वाले बेटा और बेटी को ई-स्कूटी देंगे। मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में चयन होने पर बेटे-बेटी की फीस मम्मी-पापा नहीं मामा भरवाएगा। संत रविदास जी ने जो रास्ता बताया है उस रास्ते पर चलकर हम काम कर रहे है। 1 लाख पदों पर सरकारी भर्ती निकाली है इसके बाद 50 हजार सरकारी नई भर्ती और निकालूँगा। डॉ. भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्रीबाई फूले स्व सहायता योजना, ऐसी अनेक योजनाएं हमने स्व-रोजगार के लिए प्रारम्भ की है। संत रविदास स्वरोजगार योजना जिसमें 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख तक लोन देने का  काम हम कर रहे है।  

जिह्वा सों ओंकार जप, हत्थन सों कर कार, राम मिलिहि घर आइ कर, कहि रैदास विचार, कांग्रेस की सरकार में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए बजट सिर्फ ₹286 करोड़ होता था, लेकिन आज ₹26,000 करोड़ हम खर्च कर रहे हैं। आज से शुरू हो रही समरसता यात्राएँ समरसता का नया मार्ग प्रशस्त करेगी।

मेरे लिए और भाजपा के लिए गरीब ही भगवान है- शिवराज

सीएम शिवराज ने अपने सम्बोधन में कहा मेरे लिए और भाजपा के लिए गरीब ही भगवान है, जो दीन-दु:खी हैं, जो गरीब हैं, जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं, अगर उनकी सेवा कर ली, तो समझो भगवान की पूजा हो गई।हम आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक कदम उठा रहे है। मैं वन विभाग और उनकी टीम को बधाई देता हूँ जो 15 लाख से अधिक तेंदू पत्ता तोड़ने वाले भाई-बहन है आज हम बहनों को पाँव में चप्पल पहनाएंगे, भाइयों को जूते पहनाएं जाएंगे और बहनों को साड़ी भेंट की जाएगी, उसके साथ ही पानी की कुप्पी भी भेंट की जाएगी। आज हम ये भी तय कर रहे है कि छाता खरीदने के लिए 200 रुपए की राशि आपके खातों में डाली जाएगी। भाई के मुख्यमंत्री रहते कोई बहन नंगे पाँव क्यों रहे ? इसीलिए तुम्हारे पाँव में चप्पल हो ये हमारा संकल्प है।

गरीबों के दुख, तकलीफ दूर करना है इसलिए आज का कार्यक्रम है चरण पादुका भेंट करना।आपके गाँव में आपकी साड़ी पहुँचेगी, आपकी चप्पल पहुँचेगी, बैंक खाते में 200 रुपए पहुंचेंगे, भाइयों के पाँव में जूते पहनाने के लिए जूते की व्यवस्था की जाएगी और पानी की कुप्पी पहुँचेगी.. ये योजना मुख्यमंत्री चरण पादुका है।
शिवराज ने कहा सुनो मेरे भाई और बहन, सामाजिक न्याय कहता है कि जिनके पास धरती के साधन है उनसे टैक्स लेंगे और जो गरीब है उन्हें सुविधाएं देने का काम करेंगे।  

मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देने का काम करूँगा कि वो सभी को निशुल्क राशन उपलब्ध करवा रहे है। हम भी प्रदेश में गरीब को पांच किलों राशन उपलब्ध करवा रहे है। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब ऐसा है जिसके पास रहने की जमीन नहीं है उन्हें मुख्यमंत्री भू-आवास योजना के अंतर्गत जमीन दूँगा, जहाँ सरकारी होगी वहाँ सरकारी जमीन दूँगा, किसी भी गरीब को जमीन के बिना नहीं रहने दूँगा।

बहनों तुम्हें कोई तकलीफ नहीं हो इसीलिए तुम्हारे भैया ने तय किया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर पात्र बहना को 1 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे है।बहनों तुम्हें 1 हजार रुपए तक सीमित नहीं रहने दूँगा, इस पैसों को बढ़ाकर धीरे-धीरे 3 हजार रुपए करूँगा। ये पैसा नहीं, बहनों का मान और सम्मान है।
ये साधारण योजना नहीं है, ये योजना तुम्हारी मान, सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाने वाली योजना है। 
सीएम ने कहा पूरी दुनिया सुन ले, मेरा संकल्प है, अपनी बहनों की आमदनी हर महीने कम से कम 10,000 रुपये करने की कोशिश करूंगा। 

CM ने संत रविदास यात्रा को दिखाई हरी झंडी: कहा- वो कहते थे, राज ऐसा होना चाहिए जहां सब को भोजन मिले, हम उन्हीं के रास्ते पर काम कर रहे

सीएम ने कहा 268 ग्राम सभाएं है जो तेंदू पत्ता तोड़ने का काम कर रही है। हमने जल, जंगल और जमीन का अधिकार आदिवासी को देने का काम किया। स्व-सहायता समूह के माध्यम से अनेक काम हो रहे है।
मैंने लाड़ली बहना सेना बनाने का काम किया है जो महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं को लागू करने का काम करेगी।लाड़ली बहना सेना के अंतर्गत छोटे गाँवों में 11 और बड़े गाँवों में 21 बहनों की सेना बनेगी।

सीएम ने कहा देखो जमाना बदलना है तो सभी का सहयोग आवश्यक है। मां, बहन और बेटी हमारे लिए पूज्यनीय है, मेरी बहनों मध्यप्रदेश की धरती पर हमने फैसला किया, अगर बिटिया की तरफ कोई गलत नजर से देखेगा तो उसको सीधा फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा।हमने दारू के अहातों को बंद करने का काम किया है। कांग्रेस ने ना तो बिजली, सड़क और पानी दिया, ये देना का काम भाजपा की सरकार ने किया है।हम जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में जल देने का काम कर रहे है।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कांग्रेस 18% ब्याज पर किसानों को कर्जा देती थी, हम जीरो परसेंट ब्याज पर कर्ज देने का काम कर रहे है। सभी व्यवस्था और सुविधाएं देने का काम करेगी तो बीजेपी की सरकार ही करेगी।सीएम राइज स्कूल खुल रहे है जहाँ आधुनिक शिक्षा दी जा रही है। जिन बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाए हैं उन्हें लैपटॉप देने का काम किया है। जो विद्यार्थी अपने गाँव में 12वीं में टॉप करेगा उन्हें हम  ई-स्कूटी देंगे। बेटा-बेटी का चयन मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा तो उनकी फीस मम्मी-पापा नहीं मामा भरवाएगा। 1 लाख पदों पर सरकारी भर्ती जारी है साथ ही 50 हजार पदों पर ओर नई सरकारी भर्ती निकालूँगा। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में हमने तय किया है कि हर काम सीखने वाले युवा को काम सीखने के लिए 8 हजार रुपए प्रतिमाह देंगे। स्थानीय निकाय के चुनाव में बहनों को आधी सीटों पर चुनाव लड़ने का अधिकार दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus