राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने नगरीय क्षेत्रों की अवैध कॉलोनियों (illegal colonies) को वैध (valid) करने ‘भवन अनुज्ञा’ (Bhavan Anugya) वितरण का शुभारंभ किया हैं। इसके तहत प्रदेश में 6 हजार से अधिक अवैध कॉलोनियां अब नियमित हो गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि खून पसीने की कमाई से बनाया गया मकान अवैध नहीं हो सकता। कॉलोनी को अवैध ठहराने का निर्णय ही अवैध है। इस निर्णय को मैं समाप्त करता हूं। हमारे भाई-बहनों ने शहरों में आकर जहां सस्ती जमीन मिली, वहीं प्लाट खरीदे। बाद में वह कॉलोनियां अवैध घोषित हो गईं। अवैध के नाम पर जो कलंक कॉलोनियों पर लगा था आज उसे हम मिटाने आए हैं।

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि पाई-पाई जोड़ कर सुख से जहां बसर होता है, जैसा भी अपना घर सबसे सुंदर होता है। हर एक का सपना होता है कि उसका अपना एक मकान हो। मकान केवल ईंट गारे का भवन नहीं हमारा मंदिर होता है। जिंदगी भर की कमाई लगा कर प्लॉट खरीदा और मकान बना लिया, बाद में सरकार उसे अवैध बताने लगे यह न्याय संगत नहीं है। अवैध ठहराने के इस निर्णय को समाप्त करने ही में आज यहां आया हूं। आज से दिसंबर 2022 तक की सभी कॉलोनियां वैध की जाती है।

MP में चुनाव से पहले दागी अफसरों पर गिरेगी गाज: अधिकारी-कर्मचारियों के फाइल की ऑनलाइन होगी मॉनिटरिंग, GAD ने तैयार किया पोर्टल

सीएम ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज ने विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगे से अवैध कॉलोनाइजर्स (illegal colonizers) पर नजर रखें। अवैध कॉलोनी बनने पर अफसर भी जिम्मेदार होगा। खरीदी बिक्री पर भी विकास शुल्क नहीं लिया जाएगा। वैध मतलब आधी-अधूरी नहीं पूरी की पूरी वैध कॉलोनी। अब नियमित कॉलोनियों की तरह विकास कार्य कराए जाएंगे। नियमितीकरण के बाद अनुज्ञा-पत्र जारी हो सकेंगे और बैंक लोन की पात्रता भी मिल जाएगा।

बैंक लोन की मिलेगी पात्रता

भवन अनुज्ञा की अनुमतियां मिलने से बैंक लोन की पात्रता भी मिल जाएगी। नियमित योजनाओं से अमृत योजना हो, अधोसंरचना योजनाएं हो, सांसद विधायक निधि हो, वहां राशि दी जा सकेगी। बुनियादी जरूरतें बिजली-पानी-सड़कों के विकास काम प्रारंभ हो जाएंगे। नागरिकों से अनुरोध है कि हर कॉलोनी में रहवासी संघों का गठन किया जाए ताकि जनसमस्याओं के समाधान के लिए जनसहयोग मिल सके। रहवासी संघों के सहयोग से स्वच्छता के अभियान में मध्यप्रदेश नंबर बनाएंगे।

Exclusive: भोपाल पहुंचे पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत, कहा- एमपी में एग्रेसिव कैंपेन के साथ लड़ा जाएगा चुनाव, कर्नाटक से भी अच्छा आएगा परिणाम

अतिक्रमण रोकने चलाया जाए अभियान

उन्होंने आगे कहा कि नगर निकाय रहवासी संघों का सहयोग लेकर अतिक्रमण रोकने के अभियान चलाएं। आतिक्रमण रोकने के अभियानों से दैनिक रूप से आजीविका कमाने वालों की आजीविका न छिने इसका भी ध्यान रखा जाए। अगले सोमवार 29 मई को हाथ ठेला आदि व्यवसाइयों की पंचायत बुलाकर उनकी समस्याओं को निराकरण किया जाएगा। गरीबों के लिए पांच रुपये में भोजन मिले ऐसी योजना लाएंगे। दीनदयाल रसोइयों का विस्तार किया जाएगा। अपने प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोना चाहिये।

1500 कॉलोनियों के नक्शे प्रकाशित- वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि 1500 कॉलोनियों के नक्शे प्रकाशित कर दिए गए हैं। 31 दिसंबर 2016 तक बनी कालोनियां वैध कराई जा रही हैं। जून 2023 तक शेष निकायों की कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।

‘मछली के बच्चे को तैरना नहीं सिखाया जाता’: निर्दलीय विधायक बोले- लिखकर रख लो 2023 में बन रही कांग्रेस की सरकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus