शब्बीर अहमद/अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव हो चुका है. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्विरोध नव निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. प्रदेश भर की पंचायतों से आए सरपंच और पंचों का सीएम ने फूल बरसाकर स्वागत किया. निर्वाचित महिलाओं में ज़बरदस्त उत्साह दिखा. जिनकी सीएम शिवराज ने तारीफ की.

ओवैसी बंधुओं के एमपी आगमन को लेकर सियासतः कांग्रेस बोली – यहां आकर माहौल खराब करेंगे, बताया बीजेपी का बी टीम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समरस सहित समस्त गांवों में नशा मुक्ति का अभियान चलाने की अपील की है. नशा मुक्त गांव को अलग से 2 लाख रुपए दिया जाएगा. सीएम शिवराज ने संबोधन में कहा कि समरस पंचायतों को अपने काम के मामले में पूरे देश में उदाहरण बनाना है. जनता ने निर्विरोध निर्वाचित कर अपना काम कर दिया है. अब हमें जनता की सेवा और गांव का विकास करना है. सेवा और विकास में मैकेनिज्म ऐसा बनाएंगे की चीजें ठीक से चलती रहे.

चुनाव में नहीं चला परिवारवादः निर्दलीय विधायक की बेटी और बहू को लोगों ने नकारा, जिला पंचायत और जनपद चुनाव में मिली हार

मुख्यमंत्री शिवराज ने छतरपुर में रोड़ शो किया. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के पास बचा ही क्या है. हमारे गांव में कहावत है, ना ढ़ोल में ना मदरिया में, ना दिल्ली में, ना भोपाल में वहां भी सरकार नहीं, यहां भी सरकार नहीं. जब थी तब कुछ नहीं किया तो छतरपुर के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी जरूरी है. दूसरी तरफ हम केवल पुल, पुलिया, सड़क, अस्पताल और स्कूल नहीं बनाते. हम अपनी जनता की जिंदगी भी बनाते हैं. हम गरीबों के जीवन को सवारने का काम भी करते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus