शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 11.30 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे। सीएम आज गुना जिले के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 1.15 बजे राघौगढ़ में महिला सम्मेलन और कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। 4 बजे भोपाल के रविन्द्र भवन में स्वर्गीय स्वामी प्रसाद लोधी जी के पुण्य स्मरण दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 6.30 बजे विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर वीसी के माध्यम से बैठक करेंगे। 7 बजे सीएम हाउस में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। रात 8 बजे सीएम हाउस में टिफिन बैठक में शामिल होंगे

सीएम का गुना दौरा

सीएम शिवराज आज गुना के राघौगढ़ जाएंगे। जहां वे महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया समेत बीजेपी के दिग्गजों का जमावड़ा रहेगा। मुख्यमंत्री 134 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन की सौगात देंगे। CM 126 करोड़ 72 लाख के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 7 करोड़ 40 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। गुना जिले की महिलाओं से संवाद करेंगे। जिले में 2 लाख 21 हजार महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। सीएम शिवराज पीएम स्व-निधि, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष्मान भारत, लाड़ली लक्ष्मी आदि योजनाओं के हितग्राहियों को हित-लाभ का वितरण करेंगे।

8 जुलाई महाकालेश्वर दर्शन, VIDEO: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

शिवराज कैबिनेट की बैठक

आज शाम 7 बजे सीएम हाउस में शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र में पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट को मंजूरी मिल सकती है। वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक अनुमोदन, मप्र निवेश संवर्धन संशोधन विधेयक का अनुमोदन किया जा सकता है। बिजली खरीदी एग्रीमेंट के तहत स्थापित बिजली परियोजनाओं के संबंध में भी निर्णय हो सकता है।

टिफिन पर चर्चा

सीएम शिवराज आज मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी करेंगे। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी। मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्री अपना-अपना टिफिन लेकर आएंगे। सभी साथ में रात्रि भोज करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में मंत्रियों के साथ विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर भी मीटिंग करेंगे।

निशा बांगरे ने कमलनाथ से की मुलाकात: कांग्रेस से लड़ सकती हैं चुनाव, छुट्टी नहीं मिलने पर डिप्टी कलेक्टर के पद से दिया था इस्तीफा

कांग्रेस वचन पत्र सलाहकार समिति की मीटिंग

आज कांग्रेस वचन पत्र सलाहकार समिति की बैठक होगी। जिसमें वचन पत्र में शामिल किए गए वादों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह समेत सभी सदस्य और उप समितियों के सदस्य शामिल होंगे। कांग्रेस पांच गारंटी का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं। महिला, बुजुर्ग और युवाओं को लेकर कांग्रेस का एक और नई योजना लाने पर मंथन चल रहा हैं।

सीधी पेशाब कांड मामला

कांग्रेस की जांच समिति आज अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जांच कमेटी ने सीधी जाकर पीड़ित परिवार और आसपास के आदिवासियों से मुलाकात की है। घटना की विस्तृत रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को सौपेंगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर 5 सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह जिला कांग्रेस कमेटी सीधी,मानिक सिंह पूर्व सांसद पीसीसी उपाध्यक्ष, लाल चंद्र गुप्ता पीसीसी उपाध्यक्ष, सरस्वती सिंह पूर्व विधायक, बसंती कोल सीनियर कांग्रेस नेता शामिल है।

mp-morning-news

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus