अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बुंदलेखंड और SC वोटर को साधने उतरेंगे। सागर में आज रविदास महाकुंभ का आयोजन होगा। महाकुंभ में साधु संतो के समागम के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे।
बुंदेलखंड के 6 जिलों में संत रविदास के लाखों अनुयाई है, जिनके लिए हर साल महाकुंभ का आयोजन होता है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह शाहगढ़-बंडा समूह की 291 करोड़ रुपये की जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे। सागर और आसपास के जिलों के हजारों लोगों की उपस्थिति होगी। संत रविदास के जीवन दर्शन पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी भी लगाएगी जाएगी।
सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11:30 बजे स्मार्ट सिटी पहुंचकर पौधारोपण करेंगे। दोपहर 12:05 पर भोपाल से सागर के लिए रवाना होंगे। 12:50 बजे सागर पहुंचकर एक बजे से संत रविदास महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:30 बजे सागर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। इसके बाद शाम 4:15 बजे भोपाल पहुंचकर अपने निवास पहुंचेंगे।
उमरिया दौरे पर रहेंगे पूर्व सीएम कमलनाथ
एमपी के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ आज उमरिया के दौरे पर रहेंगे। दौरे पर मंडलम सेक्टर की बैठक करेंगे। पदाधिकारियों से जमीनी रिपोर्ट लेंगे, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। कमलनाथ उमरिया में ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष लगातार अलग अलग जिलों के दौरे कर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है।
जयस की हुंकार
प्रदेश के आदिवासी अंचलों में आज से जयस की हुंकार देखने को मिलेगी। दरअसल, आज से जयस आदिवासी अधिकार यात्रा शुरू करने जा रही है। यहां यात्रा धार और झाबुआ जिले से एक साथ शुरू होगी। जयस नेता आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार पांचवीं अनुसूची, पेसा कानून, वनाधिकार कानून को लेकर धरातल पर लागू करने के लिए सड़क पर संघर्ष करेंगे। यात्रा के जरिए आदिवासी हक को लेकर लोगों से रूबरू होंगे। झाबुआ के बाद अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, रतलाम आदि जिलों में भी यात्रा निकाली जाएगी। हर जिले में कम से कम एक हफ्ते तक यात्रा चलेगी। जयस चुनावी साल में जमीनी हकीकत जानने का प्रयास करेगी।
राशन वितरण व्यवस्था रहेगी ठप
एमपी में राशन दुकान वितरकों की कामबंद हड़ताल का आज दूसरा दिन है। हड़ताल के चलते 26457 दुकान बंद है, जिससे आज भी राशन वितरण व्यवस्था ठप रहेगी। करीब पांच करोड़ से ज्यादा हितग्राही प्रभावित हो रहे है। कल हड़ताल के पहले दिन भी हितग्राही राशन दुकान पर परेशान होते हुए नज़र आये थे। राशन वितरकों की कमीशन बढ़ाने, रुके हुए कमीशन देने, 50 हजार की न्यूनतम मासिक आय की गारंटी मानदेय के रूप में देने, पुरानी पीएम गरीब कल्याण योजना के अनुसार पहले की तरह राशन दिए जाने की मांग है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक