अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने मॉर्निंग एक्शन क्लास की कड़ी में आज शहडोल जिले के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सरकारी योजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। सूत्र के हवाले से सीएम ने अधिकारियों को सीधे निर्देश दिए कि जो भी पैसा ले रहा है उसे सीधा बर्खास्त करो। उन्होंने जलजीवन मिशन पर जानकारी उपलब्ध न करवाने पर नाराजगी जताई। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना में लेटलतीफी पर भी नाराजगी जताई है।
सुबह साढ़े 10 बजे करीब मंत्रालय में आयोजित बैठक में सीएम कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। बैठक में
पुलिस विभाग के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम माफिया और रिश्वतखोरों के खिलाफ इन दिनों पहले से ही सख़्त है। बैठक में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देंगे।
मुख्यमंत्री निवास में पथ विक्रेताओं का कार्यक्रम आयोजित होगा। हाथ ठेला चालकों के परिवारों के साथ सीएम शिवराज शाम 4. 30 बजे संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत लोग बैठक में शामिल होंगे। पथ विक्रेताओं के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। पथ विक्रेताओं के परिजन विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
सीएम शिवराज आज कई विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। 11 बजे औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा बैठक होगी। 12 बजे स्कूली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक होगी। मध्यप्रदेश को स्टार्ट अप का हब बनाने की एक नई कवायद होगी। 8 संस्थाओं से एमओयू (MOU) के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बैठक करेंगे। बैठक दोपहर 1 बजे मंत्रालय में होगी।
ममता हुई शर्मसार: मां ने नवजात बच्ची को मरने के लिए जंगल में फेंका, ग्रामीण ने दी नई जिंदगी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक