राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम भैरूंदा जनपद के ग्राम पाचोर व निमोटा जाएंगे। जहां विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। सीएम 26 करोड़ से अधिक के निर्माण व विकास कार्यों की सौगात देंगे।

कलेक्टर-एसपी की बैठक

CM शिवराज सिंह ने आज कलेक्टर-एसपी की बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 9.30 बजे होगी। जिसमें प्रदेशभर के कलेक्टर, एसपी, आईजी और कमिश्नर शामिल होंगे। इस बैठक में कानून व्यवस्था, फसलों की स्थिति और विकास यात्रा के संबंध में चर्चा की जाएगी।

सीएम हाउस में जन्माष्टमी: CM शिवराज ने गोविंदा बन फोड़ी मटकी, बोले- किसी ना किसी रूप में धरती में आते हैं भगवान

कांग्रेस कराएगी आदिवासी और OBC सम्मेलन

कांग्रेस झाबुआ में आदिवासी और भोपाल में ओबीसी सम्मेलन कराने की तैयारी में है। चुनाव अभियान समिति ने इसके लिए कार्यक्रम तैयार किया है। आदिवासी सम्मेलन का जिम्मा कांतिलाल भूरिया को दिया गया है। आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू टीकम भी सहयोगी रहेंगे। वहीं OBC सम्मेलन की जिम्मेदारी अरुण यादव और कमलेश्वर पटेल को दी गई है।

8 सितंबर महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकाल का भांग चंदन, ड्रायफूट और आभूषणों से राजा स्वरूप दिव्य श्रृंगार

MP मौसम अपडेट

मध्य प्रदेश में आज शुक्रवार को भारी से अति भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के धार, इंदौर, खरगोन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट, देवास जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य 27 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus