भोपाल । मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में साल 2021 की कार्ययोजना को लेकर चर्चा की. साथ ही बीते वर्ष के कार्यों की समीक्षा भी मुख्यमंत्री ने की. चर्चा में मुख्य रूप आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश ही छाया रहा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से कहा कि प्रदेश के नागरिकों के कल्याण के लिए ऐसा कार्य हो कि 1 वर्ष पश्चात मध्य प्रदेश को बधाइयां मिलें.

उन्होंने कहा कि बीते साढ़े नौ माह में प्रदेश के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गये. आम जनता से भी सरकार के अनेक कार्यों के प्रति समर्थन प्रतिक्रिया मिली है. माफिया के विरुद्ध कार्रवाई और नशे से युवा वर्ग को बचाने के ठोस प्रयासों का अच्छा संदेश गया है. जब मार्च के आखिरी सप्ताह में सरकार बनी तब #COVID19 की बड़ी चुनौती सामने थी. इससे नागरिकों को बचाने का कार्य तत्परता से किया गया. प्रभावी कदम उठाये गये. वायरस के नियंत्रण के साथ ही सबसे पहले मध्य प्रदेश में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोड मैप बनाया गया. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने #AatmaNirbharBharat की बात कही, मध्यप्रदेश में चिंतन की प्रक्रिया शुरू हो गई। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए ठोस पहल की गई. प्रयास सार्थक हुए. मध्य प्रदेश सबसे पहले यह रोड मैप बनाने में सफल हुआ.

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बात हो या ग्रामीण विकास के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की सक्रियता, मध्यप्रदेश ने कुछ कार्यों में रिकॉर्ड बनाया है. देश में सबसे अधिक गेहूं उपार्जन किए जाने के बाद किसानों के खातों में राशि पहुंचाने का कार्य हुआ. प्रदेश में दो एक्सप्रेस वे प्रगति पर हैं. भोपाल के ग्लोबल स्किल पार्क से व्यापक पैमाने पर रोजगार की संभावनाओं को साकार किया जाएगा. जाति व आय प्रमाण पत्र तत्काल देने की व्यवस्था, किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य बखूबी किया जा रहा है. पत्थरबाजी पर प्रतिबंध के लिए कड़ा कानून बनाया जा रहा. धर्म स्वातंत्र्य कानून की प्रशंसा हुई है. अन्य नवाचार भी किये जा रहे हैं. प्रदेश विकास और जनता के कल्याण के कार्यों को किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दिया जायेगा.