सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर शो के लिए भारतीय वायु सेना का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि एमपी की राजधानी भोपाल के आसमान में वायु सेना ने जैसा प्रदर्शन किया, वह अद्भुत है। इसके लिए धन्यवाद। ऐसे जांबाज पायलट के रहते हुए हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें अपनी एयरफोर्स पर गर्व है।
भोपाल की जनता का भी धन्यवाद
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं भोपाल की जनता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आभार प्रकट करता हूं। जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हमारी वायु सेना की वीरता देखी और उत्साहवर्धन किया। दरअसल, भारतीय वायु सेना की 91वां स्थापना दिवस पर भोपाल में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने शानदार करतब कर अपना शौर्य दिखाया। एयर शो में वायु सेवा के 65 विमान शामिल हुए, जिन्हें आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से लांच किया गया।
भोपाल के बड़ा तालाब पर देश का सबसे बड़ा एयर शो का आयोजन हुआ। जहां चिनूक की होल्डिंग पोजिशन देखने को मिली तो सूर्य किरण को डायमंड शेप बनाया। वहीं आईएल-78 ने हवा में फ्यूल भरा। दुनिया ने प्रदेश की राजधानी में हुए वायु सेना का दम देखा।
एयरफोर्स के दो जवानों का शव बरामद: ताप्ती नदी पर पिकनिक मनाने गए थे, नहाते समय हुए हादसे का शिकार
वायु सेवा के लड़ाकू विमान ने आसमान पर करतब दिखा कर सब को चौका दिया। एयर शो में तेजस, मिराज जैसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर ने करतब दिखाया। इस शो में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। वहीं फ्लाई पास्ट कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक