राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि पत्रकारों में लिखने की हिम्मत और सुनने का संस्कार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर साल 5 महिला पत्रकारों को फैलोशिप दी जाएगी। इसके साथ ही 70 साल से अधिक उम्र के पत्रकारों को स्थाई अधिमान्यता कार्ड दिया जाएगा।

मंगलवार को सीएम शिवराज ने भोपाल के मालवीय नगर में स्टेट मीडिया सेंटर का भूमिपूजन किया। इसका निर्माण 66 हजार 981 वर्गफीट में किया जाएगा। जिसमें एक्जीविशन हॉल, ऑर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम, प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष, बेंक्वेट हॉल, बेडमिंटन कोर्ट, रेस्टोरेंट, लायब्रेरी, मल्टी मीडिया रूम, जिम्नेजियम, इंडोर गेम हॉल, पत्रकारों के लिये वर्क स्पेस बनाए जाएंगे। मीडिया सेंटर में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ ही सोलर पैनल भी लगवाए जाएंगे।

MP Transfer Breaking: विधानसभा चुनाव से पहले अफसरों का तबादला, 17 एएसपी, 71 डीएसपी और सीएसपी का बदला प्रभार, यहां देखिए सूची

भूमिपूजन के बाद सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल 5 महिला पत्रकारों को माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से फैलोशिप दी जाएगी। इसके साथ ही 70 साल से ज्यादा उम्र के पत्रकारों को स्थाई अधिमान्यता कार्ड दिया जाएगा।

MP में मेट्रो पर सियासत: कांग्रेस बोली- आधी अधूरी ट्रायल जनता के साथ मजाक, अब कमलनाथ की सरकार बनने पर चलेगी

आपको बता दें कि स्टेट मीडिया सेंटर के तहत पत्रकारों को एक आधुनिक और सुविधाजनक सेंटर मिलेगा। जहां अत्याधुनिक संसाधनों का सही तरीके से उपयोग और पत्रकारों के काम को सुविधाजनक बनाएगा। मीडिया सेंटर पत्रकारों के बीच गतिविधियों के एक केंद्र के रूप में काम करेगा, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=rj0SXWei_rQ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus