राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कई विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राजधानी भोपाल में शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेताओं के महासम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद रायसेन और सीहोर के भैरूंदा जाएंगे। जहां वे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
CM के आज के कार्यक्रम
सीएम शिवराज सुबह 10.30 बजे केन-बेतवा लिंक परियोजना की समीक्षा करेंगे। 12 बजे मिंटो हॉल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ और पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 12.35 बजे लाल परेड मैदान में पथ विक्रेताओं के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 2 बजे रायसेन के उदयपुरा के लिए रवाना होंगे। जहां वे 5839 करोड़ की चिंकी बरास और बोराज बरास परियोजना का शिलान्यास करेंगे। शाम 4.15 बजे सीहोर जिले के भैरूंदा पहुंचेंगे। जहां वे सीप अंबर फेस-2 परियोजना का भूमिपूजन, नीलकंड पेयजल परियोजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6 बजे राजधानी भोपाल वापस लौटेंगे।
पथ-विक्रेताओं का सम्मेलन
पथ-विक्रेताओं के सम्मेलन का कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12 बजे किया जाएगा। सीएम योजनाओं से लाभान्वितों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। इस सम्मेलन में प्रदेशभर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज हितग्राहियों को हितलाभ बांटेंगे
बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ
महाकुंभ के लिए दिग्गज नेता मैदान में। बीजेपी के बड़े नेता महाकुंभ के लिए झंडे-पोस्टर लगाएंगे। राजधानी भोपाल में जगह जगह झंडे लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही कार्यकर्ता दीवार लेखन भी करेंगे। भाजपा राजधानी को महाकुंभ के पहले सजाएगी।
कमलनाथ का दौरा
पीसीसी चीफ कमलनाथ आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे। जहां 10.50 बजे मंग मतंग समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 11 बजे राजीव गांधी चौराहा पर यूथ कॉन्फ्रेंस और शाम 5 बजे खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 6 बजे मंगलम गार्डन में बलाई समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 7:30 बजे गांधी नगर में कवि सम्मेलन में शामिल होंगे। कमलनाथ 8:30 बजे इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक