अमृतांशी जोशी, भोपाल/ कुमार इंदर, जबलपुर। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज डिंडोरी जिले के दौरे पर जाएंगे। दोपहर 1:40 बजे सीएम डिंडोरी पहुंचेंगे। जहां वो शहपुरा के ग्राम गुरैया में पेसा जागरूकता को लेकर आयोजित ग्राम सभा में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम पेसा एक्ट के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में निकाली जा रही पेसा जागरूकता यात्रा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। शाम 5 बजे सीएम वापस भोपाल लौटेंगे।

आज शाम 6 बजे मास्टर ट्रेनर से चर्चा करेंगे CM शिवराज

पेसा कानून को लेकर सरकार का फ़ुल फ़ोकस है। क़ानून को लेकर जागरूकता लाने में सरकार जुटी है। CM जनता तक ज़्यादा से ज़्यादा क़ानून के फ़ायदा पहुंचाने की कोशिश में हैं। क़ानून की जागरुकता बढ़ाने को लेकर मास्टर ट्रेनर के साथ आज सीएम शिवराज चर्चा करेंगे। आज शाम 6 बजे मास्टर ट्रेनर से CM चर्चा करेंगे। फिर ये मास्टर ट्रेनर अलग अलग ज़िले के कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को क़ानून के फ़ायदे बताएंगे।

सरकार के कामों की ब्रांडिंग के लिए सीएम की ख़ास योजना

आज जनसंपर्क विभाग की सीएम शिवराज बैठक भी लेंगे। शाम 6:15 बजे यह बैठक होगी। सरकार की योजनाओं की ब्रांडिंग पर फोकस है। चुनाव से पहले प्रचार प्रसार को और ज्यादा तेज करने की तैयारी चल रही है। साथ ही गलत खबरों को फैलने से रोकने के लिए भी विभाग काम करेगा। जनसंपर्क विभाग को सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम मिलेगा। विभाग को और भी ऐक्टिव मोड में जाने के निर्देश देंगे।

MP में भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन: आज दिखेगा कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व, राहुल गांधी करेंगे नर्मदा जी और ओंकारेश्वर के दर्शन

शिक्षक पद के लिए डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आज अंतिम मौका

उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आज अंतिम मौका है। आज दस्तावेज सत्यापन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य नहीं होगी। बता दें कि उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 11 से 18 नवंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों को एक और अवसर दिया गया है। जिन अभ्यर्थीयों ने दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया वह आज निर्धारित केन्द्र में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं।

उमंग सिंघार मामले में प्रियंका गांधी की चुप्पी पर सवाल: नेहा बग्गा बोलीं- ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वालीं आखिर इस मामले में क्यों मौन?

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा केंद्र सरकार की प्री बजट बैठक में होंगे शामिल

वहीं प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा केंद्र सरकार की प्री बजट बैठक में शामिल होंगे। बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्री मौजूद रहेंगे।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। राज्यों के वित्त मंत्रियों से बजट की योजनाओं का ब्योरा पूछा जाएगा। केंद्र सरकार ने राज्यों से सभी विभागों से योजनाओं की जानकारी मंगाई है। प्रदेश के फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी भी देंगे।

Vidisha News: पूर्व मंत्री ने कहा- पवित्र उद्देश्य के लिए निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा, इधर 26 नवंबर को जिलेभर में निकलेगी किसान संकल्प यात्रा

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का जबलपुर दौरा

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव आज जबलपुर दौरे पर रहेंगे। सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भेंट करेंगे। इसके बाद 1.15 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हेलीकॉप्टर से डिंडोरी जिले के शाहपुरा प्रस्थान करेंगे। 4.25 बजे डिंडोरी जिले के ग्राम मुरैया से फिर डुमना आगमन होगा।

BREAKING : जोबट विधायक सुलोचना रावत की तबीयत बिगड़ी, ब्रेन हेमरेज की शिकायत, हालत गंभीर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus