शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे। सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। सीएम रात 8 बजे अनुपूरक बजट के संबंध में बैठक करेंगे। रात 8.45 बजे 8 जुलाई को गुना में कार्यक्रम और 10 जुलाई को इंदौर में लाडली बहना योजना कार्यक्रम को लेकर मीटिंग करेंगे।
अनुपूरक बजट को लेकर बैठक
प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट लाएगी। सीएम शिवराज अनुपूरक बजट के संबंध में आज तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। सीएम हाउस में रात 8 बजे यह बैठक होगी। अनुपूरक बजट में महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रावधान होंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश होगा। चुनाव से पहले यह विधानसभा का अंतिम सत्र रहेगा। मुख्यमंत्री वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
10 जुलाई से विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इस बार का अनुपूरक बजट 25 हजार करोड़ तक हो सकता है। लाड़ली बहना योजना में सवा चार हजार करोड़ रुपये की वृद्धि प्रस्तावित है। ब्याज माफी के लिए एक हजार 600 करोड़ रुपये की आवश्यकता रहेगी। सड़क, सिंचाई सहित अन्य अधोसंरचना कार्यों के लिए निर्माण विभाग को अतिरिक्त राशि का आवंटन किया जा सकता है। ई-स्कूटी के लिए 186 करोड़ रुपये चाहिए।
5 जुलाई श्रावण माह के दूसरे दिन भस्म आरती दर्शन: बाबा महाकाल का हुआ गणेश रूपी श्रृंगार
बीजेपी का यूथ पर फोकस
मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी और संगठन का फोकस यूथ पर हैं। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की लॉन्चिंग के बाद बीजेपी प्रदेशभर में योजना का प्रचार करेगी। प्रदेश के 313 ब्लॉक में सीखो कमाओ ब्लॉक स्तरीय मेले आयोजित होंगे। भाजपा के नेता आज और कल विधानसभा स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। प्रदेश के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, स्कूलों में बीजेपी कार्यकर्ता शिविर लगाकर योजना के लिए फॉर्म भरवाएंगे। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना हैशटैग के साथ ट्रेंड करेंगे। सम्मेलन ब्लॉक स्तर पर होगा। इसमें मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे का आज दूसरा दिन है। जहां वे कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे। कमलनाथ कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। चुनावी साल में चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी
दलित वोटरों को साधने में जुटी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी दलित वोटरों को साधने में जुटी है। अनुसूचित जाति में पैठ बढ़ाने के लिए बीजेपी ने बड़ी रणनीति बनाई है। बीजेपी प्रदेश में संत रविदास यात्रा निकालेगी। यह यात्राएं 16 जुलाई से प्रारंभ होंगी। प्रदेश के पांच स्थानों से निकाली जाएंगी।
MP: 5 घंटे तक चली BJP कोर कमेटी की बैठक, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन
फग्गन सिंह कुलस्ते का जबलपुर दौरा
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज जबलपुर दौरे पर रहेंगे। वे भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा जबलपुर पहुंचेंगे। फग्गन सिंह सर्किट हाउस में आधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कृषि, जल निगम, नर्मदा विकास घाटी और सड़क विकास निगम की बैठक लेंगे। साथ ही नल जल योजना का भी फीडबैक लेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे सड़क मार्ग से मंडला के लिए रवाना होंगे।
मध्यप्रदेश-राजस्थान में सीमा विवाद को लेकर बैठक
मध्यप्रदेश और राजस्थान में सीमा विवाद को लेकर बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में दोनों राज्यों के राज्यपाल समेत 15 से ज्यादा कलेक्टर एसपी शामिल होंगे। यह मीटिंग 7 जुलाई को उदयपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में होगी। लंबे समय से राजस्थान और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों का सीमा विवाद चल रहा है। राजस्थान के धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारा, बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, मध्य प्रदेश के झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा समेत जिलों के बीच सीमा विवाद है। दोनों राज्यों की कोशिश चर्चा कर समस्याओं का निस्तारण किया जाए।
भोपाल में जल्द एनसीएमसी सेवा
भोपाल में जल्द एनसीएमसी सेवा शुरू होगी। देश के किसी भी मेट्रो, बस, टोल के लिए एक कार्ड से भुगतान होगा। पैड पार्किंग इंटरसिटी बस पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग नगर निगम के तमाम सेवाओं में कार्ड इस्तेमाल होगा। फिलहाल यह कार्ड दिल्ली मेट्रो मुंबई बेस्ट बस अहमदाबाद और गोवा में लागू है। भोपाल स्मार्ट सिटी ऑफिस में पहली बार एनसीएमसी सेवा को लेकर बैठक हुई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक