शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश की पहली सोलर सिटी सांची का लोकार्पण करेंगे। रायसेन जिले के सांची स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से होने वाले कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया, अध्यक्ष ऊर्जा विकास निगम गिर्राज दंडोतिया, सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक रामपाल सिंह सुरेंद्र पटवा और देवेन्द्र पटेल व जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत सिंह मीणा विशिष्ट अतिथि होंगे।
सोलर सिस्टम से तीन मेगावट बिजली का उत्पादन होगा। सांची नगरीय क्षेत्र की जरूरत अनुसार बिजली का उत्पादन हो सकेगा। इससे सात करोड़ रुपये तक का खर्च बचेगा। लगभग 2.3 लाख वयस्क पेड़ों के बराबर आक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी। इसके अलावा सालाना 13 हजार 747 टन कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी। सोलर ऊर्जा सलामतपुर ग्रीड सप्लाई की जाएगी।
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक
प्रदेश में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में चुनाव समिति के सदस्य शामिल होंगे। प्रदेश स्तर पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के बाद चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई जाएगी। कांग्रेस हर संभाग में अलग-अलग यात्राएं निकाल सकती है। संभाग के बड़े नेता यात्रा को लीड करेंगे। साल 2018 में कांग्रेस ने यही रणनीति बनाई थी। जिसमें कांग्रेस को कामयाबी मिली थी।
यह बैठक सुबह 11 से शुरू होनी थी, लेकिन रणदीप सुरजेवाला कल देर रात अचानक हरियाणा गए है। जिसकी वजह से यह मीटिंग अब शाम 6 बजे होगी।
MP के विधायक-सांसदों को ज्ञापन देंगे अनाज व्यापारी
प्रदेश के अनाज व्यापारी की हड़ताल का आज तीसरा दिन है। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनाज व्यापारी आज प्रदेश के विधायकों और सांसदों को ज्ञापन देंगे। प्रदेश के 25 हजार व्यापारी अनाज खरीदी नहीं कर रहे है। हड़ताल के कारण 230 मंडियों में काम पूरी तरह ठप पड़ा है। बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मांगों की तख्तियां लेकर खड़े होंगे।
राजधानी बिजली सप्लाई
राजधानी भोपाल में आज 30 से अधिक इलाकों में 3 से 5 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक न्यू राजीव नगर, पीएंडटी कॉलोनी, इंद्रानगर, गौतम नगर, रचना नगर, नवीबाग, नेहरू नगर, सेवा सदन, सीआरपी, नगर निगम कॉम्पलेक्स, कैलाश नगर, जनता क्वार्टर, पंचवटी, रतन नगर, डीआरपी लाइन, शीतल हाईटस, सांई पार्क, निर्मल नगर व आसपास के इलाके में बिजली नहीं रहेगी।
वहीं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कमला नगर, शाहजहांनाबाद, कस्तूरबा नगर, हर्षवर्द्धन नगर, ग्रीन मेडोस कॉलोनी, पंपापुर, विश्वकर्मा नगर, परि पार्क, इस्लामी गेट व आसपास के इलाके बिजली लाइन से जुड़े काम किये जाएंगे, जिसके कारण बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
वायुसेना 30 सितंबर को भोपाल में करेगी फ्लाई पास्ट
भोपाल के भोजताल पर वायुसेना के 91वें वर्षगांठ समारोह के अवसर पर भारतीय वायुसेना 30 सितंबर को मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट का आयोजन करेगी। समारोह राज्यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। साथ ही वायु सेना प्रमुख वी.एस. चौधरी, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर मार्शल विभाष पांडे और वायुसेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहेंगे।
फ्लाई पास्ट में लड़ाकू विमान (सुखोई -30, मिराज-2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक), हेलीकॉप्टर (चिनूक, एमआई-17 वी 5, चेतक) और परिवहन विमान (सी130, आईएल-78 और एएन-32) शामिल होंगे। समारोह में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीम द्वारा हैरतअंगेज प्रदर्शन किये जाएंगे। फ्लाई पास्ट की फुलड्रेस रिहर्सल 28 सितंबर गुरुवार को होगी। फ्लाई पास्ट का अभ्यास 26 और 27 सितंबर को होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक