शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओलावृष्टि वाले क्षेत्रों का दौरा करेंगे. सीएम 2 बजे हेलीकॉप्टर से पृथ्वीपुर पहुंचेंगे, जहां ग्राम खिस्टोन और ग्राम सियाखास के ओलावृष्टि वाले प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा करेंगे.
इसके बाद सीएम शिवराज 3:30 बजे मुंगावली पहुंचेंगे, जहां ग्राम भजावन के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा करेंगे. सीएम 5.30 बजे भोपाल आएंगे. उसके बाद 6.30 बजे मिंटो हॉल में मप्र सुशासन एवं विकास प्रतिवेदन व सुशासन डायजेस्ट का विमोचन करेंगे. इससे पहले सुबह 10 बजे कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ले रहे हैं. जिला, विकासखंड, वार्ड और ग्राम स्तरीय समितियों की बैठक ले रहे हैं. जिसमें सभी मंत्री, विधायक, ग्राम स्तरीय अधिकारी, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर शामिल हैं. सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक चल रही है.
पंचायत के बाद नगरीय निकाय की मतदाता सूची भी होगी अपडेट
मप्र में पंचायत के बाद अब नगरीय निकाय की मतदाता सूची भी अपडेट होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि नगरीय निकायों की भी नई मतदाता सूची बनेगी. प्रदेश के 16 नगर निगम सहित 457 नगरीय निकाय और पंचायतों की मतदाता सूची 1 जनवरी 2022 की स्थिति में बनाने के निर्देश दिए हैं. नई मतदाता सूची तैयार करने के लिए तैयारियां 14 से 17 जनवरी के बीच की जाएगी. नगरीय निकाय और पंचायतों की मतदाता सूची के चलते चुनाव मई -जून तक टलने के आसार है.
एमपी में अभी और बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
मध्यप्रदेश में शीतलहर के अलर्ट के चलते कई जिलों में ठंड के साथ सर्दी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर रखा है. धार, रतलाम और सागर जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर की चेतावनी दी गई है. सिवनी, बैतूल, इंदौर, उज्जैन, धार, खण्डवा, खरगोन, गुना सहित आसपास के जिलों में सीवियर कोल्ड डे रहने की संभावना है. ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में और शाजापुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, बालघाट, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर में घना कोहरा छाने के आसार हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक