राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मैराथन बैठकें करेंगे। सीएम की अध्यक्षता में सुबह कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट में करीब 27 प्रस्ताव आएंगे। सीएम की घोषणाओं पर मुहर लगेगी। चार नई तहसीलों को मंजूरी मिल सकती है। जबलपुर की पोंडा, कटंगी, मउगंज जिले की देवतालाब, ग्वालियर की पिछोर नई तहसील बन सकती है।

इसके साथ ही कोटवारों के पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी को मंजूरी, रिटायर्ड होने पर कोटवारों को एक लाख रुपए मिलेंगे, मानदेय दोगुना होगा। अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृदिध और अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना होगा। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत 10 हजार हितग्राही को अनुबंध प्रदायद्ध। मुख्यमंत्री दोपहर में विदिशा भी जाएंगे।

विभागों के काम-काज और समन्वय को लेकर सीएम शिवराज मैराथन बैठकें करेंगे। शाम 6 बजे से अलग अलग बैठक होगी।

  • शाम 6 बजे – वृहद परियोजना नियंत्रण मण्डल की बैठक
  • शाम 6:15 बजे नर्मदा नियंत्रण मण्डल की बैठक
  • शाम 6:30 बजे DMF की बैठक खनिज साधन विभाग शामिल होगा
  • शाम 6:45 बजे एमपी एसेट मैनेजमेंट के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की बैठक
  • शाम 7 बजे जल निगम संचालक मण्डल की 23वीं बैठक।

MP में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी: सूची में 39 नाम शामिल, 3 केंद्रीय मंत्री और 7 सांसदों को भी दिया टिकट     

दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाओं का अनावरण आज

दिवंगत 14 पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमा का आज अनावरण किया जाएगा। मंत्रालय प्रांगण में प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सीएम शिवराज दोपहर 12 बजे अनावरण करेंगे। दिवंगत मुख्यमंत्रियों के परिजन और प्रबुद्धजन शामिल होंगे। पंडित रविशंकर शुक्ल, भगवंत राव मंडलोई, कैलाश नाथ काटजू, द्वारका प्रसाद मिश्र, गोविंद नारायण सिंह, राजा नरेश चंद्र सिंह, श्यामाचरण शुक्ल, प्रकाश चंद्र सेठी, कैलाश चंद्र जोशी, वीरेंद्र कुमार सकलेचा, सुंदर लाल पटवा, अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा और बाबूलाल गौर की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

एमपी चुनाव में गांधी की एंट्री

गांधी जयंती पर बीजेपी का बड़ा आयोजन होगा। भाजपा गांधी को लेकर गांव-गांव जाने की तैयारी में है। एक और दो अक्टूबर को बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह कार्यक्रम स्वच्छता और खादी अपनाने को लेकर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और दो अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया है।

MP में दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी में बगावत: सीधी में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व जिलाध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा  

सीएम ने बुलाई मंत्री अफसरों की संयुक्त बैठक

विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने आज मंत्री अफसरों की संयुक्त बैठक बुलाई है। जिसमें मंत्री, विभाग प्रमुख, कलेक्टर कमिश्नर शामिल होंगे। मुख्य सचिव और सचिव भी बैठक में मौजूद रहेंगे। मीटिंग में सरकार की विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों और योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। सभी मंत्रियों को बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। आचार संहिता लागू होने से पहले बैठक को अंतिम बड़ी बैठक माना जा रहा है।

भोपाल मेट्रो ट्रेन

भोपाल में मेट्रो ट्रेन का सफल सेफ्टी रन हुआ है। राजधानीवासियों को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलेगी। डिपो में टेस्ट ट्रैक पर सफल टेस्टिंग हुई है। आज मेन लाइन में सेफ्टी ट्रायल रन होगा। सुभाषनगर से लेकर आरकेएमपी स्टेशन तक चलाकर देखा जाएगा। 2 अक्टूबर को फायनल ट्रायल रन हो सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेट्रो में सफर भी करेंगे।

बागेश्वर धाम सरकार का रोड शो आज

भोपाल में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 20 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा करेंगे। यह शोभायात्रा शाम 4 बजे से शुरू होगी। भोपाल के अन्ना नगर से शुरू होकर पुराने शहर से होते हुए अशोका गार्डन जाएगी। वहीं 27 सितंबर से भोपाल में धीरेंद्र शास्त्री कथा करेंगे। 28 सितंबर को धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार भी लगाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus