शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अफसरों के तबादले के बाद कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का पैटर्न बदल गया है। अधिकारी अब तीन मिनट के अंदर जिले के रोड मैप की जानकारी देंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सरकार की प्राथमिकता बताएंगे।

एमपी में होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर्स, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को विकास का प्लान बताएंगे। राज्य और केंद्र सरकार से जुड़ी हुई योजनाओं को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे। अधिकारियों के कामकाज को लेकर मुख्य सचिव समीक्षा करेंगे। वहीं सीएम दो महीने बाद खुद रिव्यू करेंगे।

आपको बता दें कि यह कॉन्फ्रेंस 7 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगी। जिसमें कई मुद्दों को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव समेत प्रमुख सचिव प्रेजेंटेशन देंगे। कानून व्यवस्था, किसानों से जुड़ी हुई योजना, गुड गवर्नेंस, राजस्व, आदिवासी क्षेत्र में विकास, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना समेत दो दर्जन से अधिक योजनाओं पर उपलब्धि और कमियां भी बताएंगे। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का अलग-अलग ग्रुप डिस्कशन होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H