शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में जनपद और जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर बीजेपी-कांग्रेस जीत के बड़े दावे कर रही है. दोनों ही पार्टी एक दूसरे पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगा रही हैं. गुरुवार को कांग्रेस के दो विधायक पीसी शर्मा, आरिफ मसदू और मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रदेश के मंत्री और भोपाल कलेक्टर अवनीश लवानिया पर गंभीर आरोप लगाए. जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित सदस्यों को डराने और खरीदने का आरोप लगाया है. मंत्री पर सड़क हादसे में सदस्यों के मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में हुए नगर निगम, नगर निकाय, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सत्ता और बाहुबल के प्रयोग के बावजूद भारतीय जनता पार्टी को बुरी तरह धूल चटा दी है. इन हार से बौखलाकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अब पुलिस, प्रशासन और पैसे के खुले दुरुपयोग पर उतर आई है.
जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव: बीजेपी का दावा- 313 जनपदों में से 226 में भाजपा समर्थक अध्यक्ष बने
सत्ता का नंगा नाच इस कदर हो रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों पर झूठे मुकदमें डाले जा रहे हैं. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उनके खिलाफ झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं. उनके घर पर सादी वर्दी में पुलिस वाले तैनात किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. अगर मुख्यमंत्री को यहीं करना है, तो वे कलेक्टर से सीधे कह दें कि भाजपा के प्रत्याशियों को बिना चुनाव के ही जिला पंचायत अध्यक्ष का सर्टिफिकेट जारी कर दें.
कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए 10 सदस्यों की परिषद में कांग्रेस पार्टी के 8 सदस्य जीते हुए हैं. ऐसे में संवैधानिक तरीके से भोपाल में कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय है, लेकिन सत्ता का दुरुपयोग करते हुए हमारे तीन जिला पंचायत सदस्यों के ऊपर झूठी एफआईआर दर्ज करा दी गई है. उनको सर्विलांस किया जा रहा है. भाजपा के दो वरिष्ठ मंत्री प्रदेश में ‘ऑपरेशन-कमल’ जिस का असली नाम होना चाहिए ‘ऑपरेशन-मल’ पर सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों को पैसे का प्रलोभन दे रहे हैं. प्रलोभन में ना आने पर झूठे मुकदमे और जान से मारने तक की धमकी दी जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक