शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रवक्ता अमीनुल सूरी ने सोशल साइट X पर पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है। जिसमे उन्होंने लिखा कि बहुत दिनों से विचलित और परेशान हूं ,कि मन में जो पीड़ा है उसको सामने लेकर आऊ की नहीं। इंदौर में कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का सिर शर्म से झुक गया। कुछ फूल छाप कांग्रेसियों ने कांग्रेस दफ्तर गांधी भवन में कैलाश विजयवर्गीय का पलकें बिछा कर स्वागत किया। वह व्यक्ति जिसने 45 दिन पहले गन्दी राजनीति खेलते हुए बलपूर्वक कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी का फार्म उठवाया।लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की और कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी विहीन कर दिया।

भिखारी मुक्त होगी राजधानी: एक-एक की बनाई जा रही प्रोफाइल, जानें क्या है पूरा प्लान  

सूरी ने कहा वो व्यक्ति आज कांग्रेस दफ्तर गांधी भवन में बैठ कर कांग्रेसियों को लोकतंत्र की मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए कह रहा था कि लोकतंत्र में स्वस्थ राजनीति होना चाहिए। स्वस्थ राजनीति ही मजबूत लोकतंत्र का आधार है। वहां मौजूद कांग्रेसियों में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उनसें पलट कर पूछे कि माननीय आपने जो गन्दी राजनीति की शुरुआत की उसका क्या? आपने लाखों लोगों के प्रत्याशी चयन के अधिकार को छीना उसका क्या?

सूरी ने सवार करते हुए कहा कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वालों से प्रश्न पूछने के स्थान पर कांग्रेसी कैलाश विजयवर्गीय से अपने व्यक्तिगत संबंधों का खुले आम बयान कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्डा बड़े प्रफुल्लित होते हुए बता रहे थे कि मैं कैलाश जी का भतीजा हूं। आज कैलाश जी का फ़ोन आया और इन्होंने गांधी भवन आने को कहा तो मैने कहा जरूर आइये,आपका स्वागत है। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में मौजूद लोगों ने बताया कि सुरजीत चड्ढा कह रहे थे कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी उन्हें कहा कि कैलाश जी स्वागत करने के निर्देश दिए थे कि फूल-माला,नाश्ता चाय-कॉफी सब व्यवस्था रखना।

MP में नई थीम पर होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: CM डॉ मोहन उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा, इन्वेस्ट एमपी पोर्टल होगा लॉन्‍च

यह देख कर कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता दुखी है कि जो व्यक्ति राहुल गांधी को पप्पू कहता है, जो व्यक्ति कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी को खुलेआम दबाव पूर्वक चुनाव उठवा लेता है वो व्यक्ति मोदी सरकार के पौधारोपण का निमंत्रण  देने आया है। यह हंसते हुए निमंत्रण स्वीकार करते है। पलट कर यह नहीं पूछते की दो दशक से ज्यादा समय से बीजेपी की सरकार के संरक्षण में जंगल माफियाओं ने करोड़ो पेड़ काट दिए कितने जंगल माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही हुई? कांग्रेस जनों को हरियाली की पौधरोपण करने के लिए मोदी सरकार के अभियान की जरूरत नही है। भारत रत्न स्वर्गीय राजीव जी की जयंती 20 अगस्त को हम प्रति वर्ष वृक्षारोपण करते हैं। कैलाश विजयवर्गीय गांधी भवन क्या आया आप अपनी संस्कृति ही   भूल गए। सूत की  माला की अपेक्षा फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया गया। गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कराना  भी उचित नहीं समझा। 

MP Nursing Scam: नर्सिंग स्टूडेंट के लिए राहत भरी खबर, अपात्र 66 College के छात्रों को परीक्षा के बाद दूसरे कॉलेजों में किया जाएगा शिफ्ट

पूर्व प्रवक्ता ने कहा मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय खड़गे जी एवं हमारे नेता आदरणीय  राहुल गांधी जी से आग्रह करूंगा कि जो इस कुकृत्य में शामिल है उन पर निर्देशात्मक कार्रवाई की जाए। इंदौर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का गृह क्षेत्र हैं, अगर यहां ऐसा होगा तो गलत मैसेज जाएगा कि जीतू पटवारी को बीजेपी से  मेल-जोल में कोई दिक्कत नहीं है। बीजेपी नामांकित कार्यक्रम में शामिल होने में कोई आपत्ति नहीं है। अन्य कार्यकर्ता यही प्रेरणा लेकर भाजपा के कार्यक्रम में आना जाना और बीजेपी के नेताओं का कांग्रेस कार्यालय में स्वागत करेंगे।

  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m