शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि महिला की जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच करवाई जा रही है. आज जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा जाएगा. 10 दिन में रिपोर्ट मिलेगी. महिला के पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया गया है. केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग की गई है. वहीं कांग्रेस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासी भारतीय सम्मेलन कराने की सलाह दी है.
NRI की करवाई जाएगी RT-PCR
स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने वाले NRI की RT-PCR करवाई जाएगी. चीन, जापान सहित 5 देशों से आने वालों की जांच होगी. वैक्सीन की कमी को लेकर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार से वैक्सीन मांगी गई है. उम्मीद है जल्द वैक्सीन मध्य प्रदेश को मिलेगी. वैक्सीन मिलने ही पात्र सभी लोग बूस्टर डोज लगवाएं.
प्रवासी भारतीय सम्मेलन से कांग्रेस को एतराज
मध्यप्रदेश में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर कांग्रेस ने एतराज जताया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासी भारतीय सम्मेलन कराने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन पहले भी हुआ, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ, कोई उद्योग नहीं आया. कोरोना को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रवासी भारतीय सम्मेलन कराया जाए, तो ज्यादा बेहतर होगा.
अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव
वैज्ञानिकों ने भी कहा है कि अगला महीना कोरोना वायरस के लिहाज से महत्वपूर्ण है. अमेरिका से लौटी जबलपुर की एक महिला भी पॉजिटिव पाई गई है. इसलिए अगर सरकार को सम्मेलन करना ही है, तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करें. बता दें कि जबलपुर में अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. उसमें सर्दी खासी के लक्षण थे.
बीजेपी ने किया पलटवार
प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रवक्ता बीजेपी पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस को मध्यप्रदेश के विकास और आम आदमी के कल्याण से दिक्कत है. कांग्रेस बताएं कि 2020 में जब कोरोना फैल रहा था, तब उनके नेता क्या कर रहे थे. तब कांग्रेस के नेता आईफा में व्यस्त थे. मध्यप्रदेश में कोविड का नया वैरिएंट नहीं है. सभी को दोनों डोज लग चके हैं. सुरक्षा के लिए जो जरूरी होगा सरकार वो कदम उठाएगी. मध्यप्रदेश के विकास पर कांग्रेस बाधा डालने का काम न करें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक