भोपाल। मध्य प्रदेश की तहसीलदार अमिता सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, अमिता सिंह ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर एक पोस्ट किया था। जिस पर कांग्रेस ने निशाना साधा हैं। केके मिश्रा ने अमिता सिंह को मानसिक कुपोषण से ग्रसित बताया है। अपनी हैसियत और दायरे में रहकर नौकरशाह बने रहने की भी हिदायत दी है। उन्होंने अमिता सरकारी सेवाओं में इजाफा अर्जित करने के इरादे से किए गए पोस्ट के रूप में बताया है।

एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- ‘ज़ाहिर है ये विवादास्पद नौकरशाह मोहतरमा @Amitasinghtomar जी एक तहसीलदार हैं,अपनी प्रोफ़ाइल पर “पोषण विशेषज्ञ” भी लिखती हैं,हक़ीक़त में ये स्वयं “मानसिक कुपोषण” से ग्रसित हैं…! बलिदानी गांधी परिवार के बेटी @priyankagandhi जी को लेकर उन्होंने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर जो कुछ भी लिखा है,क्या वह उचित है ?( हालांकि वे इतनी बहादुर भी हैं कि उसे बाद में डिलीट भी कर दिया) ? @CMMadhyaPradesh और मुख्यसचिव महोदया, क्या इनका यह आचरण सिविल सेवा अधिकतम के अनुकूल है ? ये भद्र महिला इसतरह की कई ओछी हरकतों को लेकर विवादों में रह चुकी हैं !’

ये भी पढ़ें: MP में लोकसभा चुनाव में हुआ फर्जी मतदान! BJP सांसद के सामने ही कार्यकर्ता बोला- मैंने 15 वोट डाले थे, जेल जाता तो मैं जाता, VIDEO वायरल

आगे लिखा कि, ‘बहन जी,अपनी हैसियत और दायरे में रहकर नौकरशाह बनी रहिए, “नौकर” हैं, “शाह” बनने को कोशिश मत कीजिए,महिलाओं के हितों की बातें करना न्यायोचित है किंतु उसे लेकर आपकी कथित चेतना,संवेदनायें, दर्द की अनुभूति और अभिव्यक्ति की आज़ादी एक वर्ष से अधिक की अवधि से मणिपुर में बहनों के साथ हो रहे अत्याचारों, सार्वजनिक बलात्कारों व उनकी हो रही सरेराह हत्याओं पर कहां काफ़ूर हो गयी ? आप गुना में पदस्थ होकर यदि “किसी राजनेता विशेष” को उपकृत कर अपनी सरकारी सेवाओं में इजाफ़ा अर्जित करना चाहती हैं तो आप ग़लतफ़हमी में हैं….मज़बूर हूं, जवाब उसी लहजे में नहीं दे पा रहा हूं….’

ये भी पढ़ें: MP कांग्रेस संगठन में बदलाव: 3 सेक्रेटरी और एक ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त, महाराष्ट्र के सह प्रभारी बनाए गए कुणाल चौधरी, भूपेंद्र मरावी को भेजा गुजरात

ये है मामला

दरअसल, तहसीलदार अमिता सिंह के फेसबुक से एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर टिप्पणी की गई थी। इस पोस्ट में प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की फोटो डाली गई है और साथ ही में हिंदू, कोलकाता, लड़की हूं लड़ सकती हूं जैसी बातों का जिक्र किया गया है। हालांकि बाद में पोस्टर डिलीट कर दिया गया और पोस्टर वायरल होने के बाद अमिता सिंह की सफाई सामने आई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m