शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस बड़ी बैठक करने जा रही है। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव 2023 में हारे हुए प्रत्याशियों और जीतने वाले विधायकों को बुलाया गया है। पार्टी दो दिन अलग-अलग कमेटियों की मीटिंग करेगी। यह बैठक प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह लेंगे।

एमपी कांग्रेस ने 6 और 7 जुलाई को बड़ी बैठक बुलाई है। कल सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह मीटिंग करेंगे। इस बैठक में साल 2023 में हुई विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों और जीते हुए विधायकों को बुलाया गया है।

राजभवन पहुंचा नर्सिंग घोटाले का मामला: कांग्रेस ने राज्यपाल से की शिकायत, विश्वास सारंग को मंत्रिमंडल से बर्खास्त और सर्वदलीय जांच की मांग

पार्टी को मजबूत करने और आंदोलन की बनेगी रणनीति

6 जुलाई को विधायक और हारे हुए उम्मीदवारों से चर्चा की जाएगी। जबकि 7 जुलाई को अलग-अलग कमेटियों की बैठक होनी है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के मुद्दों को लेकर आंदोलन की भी रणनीति बनाई जाएगी।

BIG BREAKING: बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव, MP में बदले गए प्रभारी, मुरलीधर राव की जगह इन्हें मिली जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों से की थी चर्चा

आपको बता दें कि जून के आखिरी हप्ते में चव्हाण के साथ ही ओडिशा के सांसद सप्तगिरि उल्का और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भोपाल आए थे। इन नेताओं ने दो दिन राजधानी में रहकर लोकसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों से चर्चा की थी। लोकसभा इलेक्शन में कांग्रेस को मिली करारी हार के कारण का पता लगाने के लिए उम्मीदवारों से वन टू वन चर्चा की थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m