शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार में 5500 से ज्यादा गायों की मौत का दावा किया है। वहीं भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य की गौ सेवा भारती गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत की जांच के लिए समिति का गठन किया है। समिति का अध्यक्ष पीसी शर्मा को बनाया गया है। वहीं मामले में बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ( BJP MLA Yashpal Sisodia) ने भी गौशाला में चारे की कमी स्वीकार की है। दूसरी तरफ भोपाल के बैरसिया के बसई गांव में भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य (BJP leader Nirmala Shandilya) की गौ सेवा भारती गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत पर एमपी की पॉलिटिक्स गर्म है।
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ( Congress leader Jitu Patwari) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 साल में हुई 5500 से ज्यादा गायों की मौत हुई है। हालांकि पटवारी ने इन पांच सालों में 15 महीने कांग्रेस शासन काल में कितने गायों की मौत हुई है, ये नहीं बताय़ा।
पटवारी ने कहा कि हमने जो गौशाला बनाई उसका भी रखरखाव नहीं हो रहा है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने गायों की मौत को लेकर एक समिति बनाई है। समिति गायों की मौत पर कमलनाथ को रिपोर्ट सौंपेगी। समिति का अध्यक्ष पीसी शर्मा को बनाया गया है।
सरकार को चारे की व्यवस्था के लिए बजट आवंटन करना होगा
इधर बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने भी माना है कि गौशाला में चारे की कमी थी। बड़ी संख्या में गौशाला बना दी गई लेकिन चारे की व्यवस्था नहीं है। सिसोदिया ने कहा कि सरकार को चारे की व्यवस्था के लिए बजट आवंटन करना होगा। प्रदेश में गौशाला काफी है गाय भी बढ़ती जा रही लेकिन चारा नहीं है। कांग्रेस गायों के मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेक रही है। जब गाय कटती थी तो जब चुप्पी साध रखी थी। कांग्रेसी आज गोभक्त बन रहे हैं। केंद्र सरकार की राशि से कांग्रेस ने गौशाला बनवाई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक