सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने नवरात्रि के पहले दिन 9 बजकर 9 मिनट पर 144 (मूलांक 9) उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करके गृह, नक्षत्र, चौघड़िया, अंक ज्योतिष और फलित ज्योतिष के शुभाशुभ योग में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की है।
वैदिक पंचांग के अनुसार आज जिस शुभ योग में कांग्रेस ने चुनावी रणभूमि में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, उससे बीजेपी या अन्य विपक्षियों पर कांग्रेस ने आज ही मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक बढ़त हासिल करने की है। कांग्रेस का मानना है सरकार बनाने का प्रबल योग संयोग आज के गृहों की दशा और गोचर से कई गुना बढ़ जाता है।
मध्यप्रदेश में बेहद मजबूती और हर छोटी बड़ी सावधानियों को ध्यान में रखकर चुनावी मैदान में उतर रही कांग्रेस ने आज शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की अराधना पर्व की शुरुआत के साथ अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर अपराजेय इच्छाशक्ति का परिचय दिया है।
बीजेपी ने जब श्राद्धपक्ष में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, तभी से कांग्रेस बीजेपी पर नास्तिक होने और अशुभ योग में चुनाव मैदान में उतरने के आरोप लगाती रही है। कांग्रेस का दावा है कि आज की सूची के 144 नामों में से ही कांग्रेस लगभग 126 सीटों पर जीत हासिल करेगी। कांग्रेस इस चुनाव में 171 से अधिक सीटें जीतने की रणनीति के तहत काम कर रही है। कांग्रेस को इस चुनाव में कितनी सीटें मिलेंगी यह फैसला तो 3 दिसंबर के दिन होने वाली मतगणना के साथ ही होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक