शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सागर जिले जाएगा। जहां पार्टी का डेलिगेशन पीड़ितों से मुलाकात करेगा। कल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सागर दौरे पर रहेंगे। वे सागर हादसे में मृतकों के परिवार के बीच जाकर संवेदना व्यक्त करेंगे।
दरअसल, 4 अगस्त को सागर जिले के शाहपुर कस्बे में मकान गिरने से 12 लोग दब गए थे। इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई थी। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। बताया गया कि ये सभी लोग पंडाल के नीचे बैठकर पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे। इस दौरान पास में मौजूद एक पुराना मकान भरभराकर गिर गया। मकान गिरने से सभी लोग नीचे दब गए।
ये भी पढ़ें: रीवा और सागर की घटना पर कमलनाथ ने जताई चिंताः X पर लिखा- सरकार बच्चों की सुरक्षा से कर रही खिलवाड़
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 9 बच्चों की सांसे थम चुकी थी। वहीं गंभीर रूप घायल लोगों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव संज्ञान लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को हटा दिया था। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था।
ये भी पढ़ें: Breaking: रायसेन एसपी विकास कुमार शाहवाल का सागर तबादला, ASP कमलेश कुमार को सौंपा SP का प्रभार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApphttps://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक