राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मतगणना स्थल पर कैलकुलेटर (Calculator) ले जाने की अनुमति मांगी है। Congress ने निर्वाचन आयोग (MP Election Commission) को पत्र लिखकर मतगणना एजेंट को वोटिंग स्थल पर कैलकुलेटर ले जानी की मांग की है। अभी तक काउंटिंग एजेंट्स (Counting Agent) को पेन कागज पर हिसाब करना होता है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा हैं। वहीं कांग्रेस ने पलटवार किया है।
चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया (JP Dhanopia) ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मतगणना स्थल पर शासकीय अधिकारियों की तरह कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट के लिए कैलकुलेटर उपयोग करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने पत्र में लिखा- मतगणना अभिकर्ता के लिए जारी पुस्तिका में जिन उपकरणों को मतदान स्थल पर ले जाना प्रतिबंधित होना नहीं दर्शाया गया है, उमसें कैलकुलेटर सम्मलित नहीं है। इसलिए 4 जून को काउंटिंग एजेंट को मतगणना स्थल पर गणना के लिए कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति दी जाए।
बीजेपी ने साधा निशाना
इस पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा हैं। बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का गणित कमजोर है, लेकिन शून्य में शून्य जोड़ेंगे तो शून्य नहीं आएगा। जितने वोट कांग्रेस को मिलेंगे, उतनी गिनती तो आती ही होगी। इसलिए कैलकुलेटर की कोई जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कैलकुलेटर की मांग इसलिए नहीं कि गणित कमजोर है, बल्कि एक्यूरेसी के लिए कर रहे हैं। कम समय में सही जोड़ आ सके, इसलिए कैलकुलेट की जरूरत है। सबसे ज्यादा मैनिपुलेशन काउंटिंग में टोटलिंग में होते हैं। निर्दलीय और दूसरे पार्टी के वोट और कहीं नहीं जुड़ जाएं, इसलिए कैलकुलेटर मांगा है, जो मशीन जिस काम के लिए बनी है, उसके उपयोग की बात कही जा ही है, तो इसमें गलत क्या है ?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक